मुजफ्फरपुर: कृष्णापुरी नया टोला मुहल्ला के फौजी अमित विजय के गोली मार कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. काजी मोहम्मदपुर प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश मिश्र खुद मामले की जांच कर रहे है.
सोमवार को पटना से आयी चार सदस्यीय एफएसएल की टीम मृतक के घर पहुंची. जिस कमरे में गोली लगी थी, उस कमरे को घटना के दिन ही सील कर दिया गया था. टीम के पहुंचने पर ताला खोला गया. टीम ने कमरे की फोटोग्राफी करा कर खून के नमूने को एकत्रित किये हैं.
वही घटनास्थल से बरामद गोली के अग्र भाग को भी जांच के लिए जब्त किया गया है. करीब एक घंटे तक टीम ने बारीकी से जांच की. बताया जाता है कि रविवार की सुबह सेना के अधिकारी भी मृतक के घर पहुंचे थे. परिजनों से पूछताछ के बाद वे वापस लौट आये थे.
उधर, रविवार को फौजी के मामा हथौड़ी थाना के आनंदपुर गांव के क्रांति कनक ने बयान दर्ज कराया था जिसमें बताया गया है कि उनका भांजा अमित जम्मू में तैनात था. वह 15 दिन पहले छुट्टी पर आया था. 19 को वापस ड्यूटी पर लौटना था. शनिवार की शाम एलएस कॉलेज से क्रिकेट खेल कर आया. घर के एक कमरे में खुद को बंद कर सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.