21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प चंपारण व समस्तीपुर के 412 अभ्यर्थी दौड़ में सफल

मुजफ्फरपुर : सेना भरती के पांचवें दिन शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के सोल्जर जीडी व सोल्जर ट्रेडमैन और समस्तीपुर जिले के सोल्जर ट्रेडमैन के लिए अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया. 16 सौ मीटर दौड़ में शामिल होने के लिए 5007 अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंचे थे. 980 को अनुमानित हाइट और एडमिट कार्ड ब्लैक और ब्लू […]

मुजफ्फरपुर : सेना भरती के पांचवें दिन शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के सोल्जर जीडी व सोल्जर ट्रेडमैन और समस्तीपुर जिले के सोल्जर ट्रेडमैन के लिए अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया. 16 सौ मीटर दौड़ में शामिल होने के लिए 5007 अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंचे थे.

980 को अनुमानित हाइट और एडमिट कार्ड ब्लैक और ब्लू लेजर प्रिंटर से नहीं होने के कारण मैदान से बाहर कर दिया गया. शेष 4027 अभ्यर्थियों को 16 बैच में बांट कर दौड़ाया गया. इनमें से 412 अभ्यर्थियों ने दौड़ की बाधा पार की. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस व एफएमटी टेस्ट कराया जायेगा. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंटेशन करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए अगले डेट पर बुलाया जायेगा.
मौसम ने दिया साथ, सुबह 6.30 बजे शुरू हुई दौड़ : घने कोहरे के पिछले तीन दिनों से सेना के अधिकारी को दौड़ शुरू करवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. शुक्रवार की सुबह छह बजे तक तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी इंट्री प्वाइंट से मैदान के अंदर रनिंग प्वाइंट पर पहुंच चुके थे. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने मौसम साफ होने के कारण बिना विलंब किये सुबह साढ़े छह बजे दौड़ शुरू करा दिया. सुबह 6.30 से 11.15 बजे तक चले दौड़ में 16 बैच में 4027 अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया. पहले दिन के बाद लगातार तीन दिन सेना के अधिकारियों को मौसम का साथ नहीं मिलने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा था.
दौड़ में सफल एक युवक हुआ बीमार : पश्चिमी चंपारण के चनपटिया के राहुल कुमार ने सोल्जर जीडी के लिए दौड़ की बाधा पार कर ली थी. जब उसका एफएमटी टेस्ट कराया जा रहा था तो वह अचानक चक्कर खाकर मैदान में गिर गया. मैदान पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया. कुछ देर बाद वह होश मे आया. होश में आने के बाद सेना के अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पहले से इलाज चल रहा है. उससे चक्कर आने की बीमारी है. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं होने के कारण उसकी उम्मीदवारी को निरस्त कर दी .
आज पश्चिमी चंपारण व मधुबनी के अभ्यर्थी दिखायेंगे दम : सेना बहाली के छठे दिन शनिवार को पश्चिमी चंपारण के सोल्जर टेक्निकल व सोल्जर क्लर्क और मधुबनी के सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क व सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 8315 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. छठे दिन पिछले पांच दिनों में अबतक की सबसे अधिक भीड़ जुटने की संभावना है. इसके लिए एआरओ ने अपनी तैयारी को और पुख्ता करने में जुट गया है.
एक फर्जी अभ्यर्थी धराया
सेना बहाली के पांचवें दिन एक फर्जी अभ्यर्थी धराया है. वह पश्चिम चंपारण का के गोपालपुर थाना के घोघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सेना के अधिकारियों ने उसे डॉक्यूमेंटेशन के समय पकड़ा. वह 2014 में सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में हुए सेना बहाली में शामिल हुआ था. उस समय वह मूंछे रखे हुआ था. इस बार बहाली में मूंछे साफ कर रखा था. सेना के अधिकारियों ने देर शाम तक उसे हिरासत में रखकर. उसके फर्जी प्रमाण पत्र को जब्त कर लिया. देर शाम चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया.
बता दे कि पिछले पांच दिनों से चक्कर मैदान में चल रहे सेना बहाली में अबतक पांच फर्जी अभ्यर्थियों को सेना के अधिकारियों ने पकड़ा है. सभी को चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें