18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे की मार : वैशाली एक्सप्रेस रद्द, मिथिला, शहीद व पवन एक्सप्रेस का कहीं पता ही नहीं

मुजफ्फरपुर : बिहार से परिचालित होने वाली ट्रेनों पर कुहासे का असर जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. इसकी मार झेल रहे ट्रेनों के रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग चुका है. शुक्रवार को कुहासे के कारण (12553) वैशाली एक्सप्रेस जो बरौनी से दिल्ली जाती है. उस गाड़ी को रेलवे ने रद्द कर […]

मुजफ्फरपुर : बिहार से परिचालित होने वाली ट्रेनों पर कुहासे का असर जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. इसकी मार झेल रहे ट्रेनों के रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग चुका है. शुक्रवार को कुहासे के कारण (12553) वैशाली एक्सप्रेस जो बरौनी से दिल्ली जाती है. उस गाड़ी को रेलवे ने रद्द कर दिया. वहीं दिल्ली से बरौनी जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस (12554) दस घंटे विलंब से चल रही थी. रात के दस बजे तक यह गाड़ी छपरा स्टेशन पर ही पहुंची थी.

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी रात के दस बजे तक मुजफ्फरपुर नहीं पहुंच पायी थी. यह गाड़ी कुहासे के कारण 13 घंटे विलंब से चल रही है. इसी तरह हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस (13022) जो सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचती है, लेकिन कुहासे के कारण यह गाड़ी 13 घंटे लेट रात में मुजफ्फरपुर पहुंची.

इस कारण रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस रात के 12 बजे तक रक्सौल से नहीं खुल सकी थी. पवन एक्सप्रेस (11066) भी शुक्रवार को नहीं चली. बाघ एक्सप्रेस अप एवं डाउन दोनों ट्रेनें सात घंटे से अधिक विलंब रही. दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शुक्रवार को दिल्ली से ही 20 घंटे लेट से खुली. वहीं जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) शुक्रवार को रात के नौ बजे तक जयनगर से नहीं खुल पायी थी.

शहीद एक्सप्रेस भी 20 घंटे से अधिक विलंब से चली. मौर्य एक्सप्रेस एवं टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस की स्थिति भी काफी खराब रही. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी काफी विलंब से चली.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जब तक कुहासे से निजात नहीं मिलेगी, तब तक गाड़ियों के परिचालन में इसी तरह विलंब होती रहेगी. क्योंकि, सुरक्षित परिचालन के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें