दुस्साहस. कांटी के बरियापुर सिरसियां में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
गोली मार कर युवक की हत्या
दुस्साहस. कांटी के बरियापुर सिरसियां में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम कांटी(मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के बरियापुर सिरसियां में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी है. उसकी स्थिति गंभीर देख स्थानीय लोग बाइक से एसकेएमसीएच के लिए रवाना हुए. लेकिन, शहर जाते-जाते दम तोड़ […]
कांटी(मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के बरियापुर सिरसियां में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी है. उसकी स्थिति गंभीर देख स्थानीय लोग बाइक से एसकेएमसीएच के लिए रवाना हुए. लेकिन, शहर जाते-जाते दम तोड़ दिया. लोग उसे लेकर गांव में वापस आ गये. 20 वर्षीय युवक अविनाश कुमार शंकर राय का पुत्र था. गोलीबारी में मौत के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. देर रात तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था. मौके पर डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार कैंप कर रहे हैं.
बताया जाता है कि घटना के समय युवक अपने घर में बैठ कर खाना खा रहा था. इसी दौरान घर के पिछवाड़े से गोली मार कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के पीछे गांव के ही एक संदिग्ध युवक से देर शाम का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गोली लगने के बाद अविनाश की मौत के बाद शंकर राय के घर पर लोग जुट गये. मौके पर एसएसपी विवेक कुमार को बुलाने की मांग करने लगे.
स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी एसएसपी व डीएसपी को दी. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कराया. लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोश था. इसलिए परिजन घटना की पूरी जानकारी एसएसपी को ही देना चाह रहे थे. हालांकि डीएसपी ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस शव को लेकर देर रात एसकेएमसीएच के लिए रवाना हुई. इस मामले में परिजनों ने अभी तक प्राथमिकी नहीं करायी है.
डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर अजय कुमार ने कहा कि गोली मार कर सिरसियां में युवक हत्या हुई है. प्राथमिकी करने की प्रक्रिया
चल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
खाना खाते वक्त घर के पीछे से मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना से कुछ देर पूर्व शाम में शंकर राय के पुत्र अविनाश का विवाद एक संदिग्ध युवक से हुआ था. उसने अविनाश को जान लेने की धमकी दी थी. उसके कुछ ही देर बाद युवक अपने घर में खाना खाने के लिए गया. खाना खा ही रहा था कि गोलियों की तड़तड़ाहट सुनायी दी. जब तक लोग संभलते, अविनाश मौके पर तड़प कर बेहोश हो गया. और अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला. बताया जाता है कि इसमें शातिर अपराधी का हाथ हो सकता है. वह पूर्व में एक दुकान पर गोलीबारी का आरोपित है. पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्तार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement