23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सिडियरी व एमआइएल की रद्द हुई परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने सब्सिडियरी और एमआइएल की रद्द हुई परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण कर दिया है. करीब छह हजार छात्रों के लिए विवि ने छह परीक्षा केंद्र निर्धारित किये हैं. परीक्षा दो 11 व 12 दिसंबर को दो तिथियों में होगी. सब्सिडियरी की परीक्षा एमएस कॉलेज मोतिहारी में हुई थी और […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने सब्सिडियरी और एमआइएल की रद्द हुई परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण कर दिया है. करीब छह हजार छात्रों के लिए विवि ने छह परीक्षा केंद्र निर्धारित किये हैं. परीक्षा दो 11 व 12 दिसंबर को दो तिथियों में होगी. सब्सिडियरी की परीक्षा एमएस कॉलेज मोतिहारी में हुई थी और एमआइएल की परीक्षा अक्षयवट कॉलेज में हुई थी.

विवि ने एमएस कॉलेज मोतिहारी में सब्सिडियरी की परीक्षा के लिए चार कॉलेजाें का सेंटर निर्धारित किया था. इनमें पंडित उगम पांडेय एलएनडी मोतिहारी, एसआरएपी काॅलेज बारा चकिया व एमएसएसी अरेराज शामिल था. इन कॉलेजों से करीब 3700 से अधिक छात्रों ने परीक्षा अव्यवस्थित तरीके से दी थी.

इसकी वजह से प्राचार्य ने फिर से परीक्षा कराने की मांग की थी. परीक्षा के लिए विवि ने 12 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. परीक्षा तीन 12 से लेकर तीन बजे तक होगी. विवि ने इस बार छात्रों की संख्या अधिक न होने पाये, इसलिए पंडित उगम पांडेय का सेंटर आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी का विवि परीक्षा भवन, एसआरएपी बारा चकिया का आरबीबीएम व एमएसएसजी अरेराज का विवि हिंदी विभाग तय किया है. इसी तरह अक्षयवट कॉलेज में हुई एमआइएल की परीक्षा के लिए विवि ने एलएन कॉलेज भगवानपुर का सेंटर विवि परीक्षा भवन व एमएन कॉलेज सिघांड़ा का सेंटर आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें