18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खातों में आयी सैलरी बैंकों ने भी की तैयारी

महीने का पहला दिन, निकासी के िलए जुटेगी भीड़ मुजफ्फरपुर : आरबीआइ की ओर से शहर के विभिन्न बैंकों को 209 करोड़ रुपये मिले है. इसमें पांच करोड़ रुपये 500 रुपये के नये नोट के है. एसबीआइ व पीएनबी के शहर में स्थित कुछ एटीएम में इसे लोड करने की तैयारी है. गुरुवार की सुबह […]

महीने का पहला दिन, निकासी के िलए जुटेगी भीड़

मुजफ्फरपुर : आरबीआइ की ओर से शहर के विभिन्न बैंकों को 209 करोड़ रुपये मिले है. इसमें पांच करोड़ रुपये 500 रुपये के नये नोट के है. एसबीआइ व पीएनबी के शहर में स्थित कुछ एटीएम में इसे लोड करने की तैयारी है.
गुरुवार की सुबह इन दोनों बैंकों के कुछ एटीएम से पांच सौ रुपये के नये नोट निकलेंगे. वहीं पेंशनरों की पेंशन व सैलरी निकालने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. इसको लेकर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने तैयारी कर ली है. शहरी क्षेत्र की शाखाओं में भीड़ के कारण थोड़ा अिधक देर इंतजार करना पड़ रहा था. वहीं आधा दर्जन शाखाओं में कैश की कमी के कारण थोड़ी सी परेशािनयों का सामना करना पड़ा. शाखा में आने वाले ग्राहकों का एकाउंट लिमिट के अनुसार निकासी कर सकेंगे. ग्रामीण शाखाओं में कैश की कमी को लेकर थोड़ी भीड़ शहर की शाखाओं में बढ़ रही है, लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है. बैंक प्रबंधनों का दावा है कि अभी तीन चार दिनों तक कोई परेशानी होगी.
आरबीआइ की ओर से पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध कराया गया है. वहीं अगले दो तीन दिन में और कैश आने की संभावना है. ऐसे में स्थिति सामान्य होगी. वहीं शाखाओं में 500 रुपये के नये नोट का वितरण शुरू हो चुका है. बुधवार को कई बैंक शाखाओं में इस नये नोट का वितरण ग्राहकों के बीच किया गया. वहीं अब ग्राहकों की ओर से कैश डिपोजिट बढ़ी है, ऐसे में कैश की परेशानी नहीं है. वहीं 28 नंवबर से ही पेंशनरों के बीच पेंशन का वितरण किया जा रहा है.
आज से एसबीआइ के एटीएम से निकलेंगे 500 रुपये के नोट
पैसों की कमी नहीं, अभी तीन चार दिन नहीं होगी दिक्कत
शुरुआत के दिन जब निकल गये तो यह भी निकल जायेंगे : बीएम
जरूरत पड़ने पर बढ़ेंगे काउंटर
शाखा प्रबंधकों की माने तो अगर भीड़ बढ़ती है तो शाखा में जगह के हिसाब से अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे. फिलहाल ऐसी कोई परेशानी नहीं है. शहर के सबसे बड़े ब्रांच एसबीआइ रेडक्रॉस में छह काउंटर पर लेन देन का काम हो रहा है. इसमें पेंशनरों व महिलाओं की अलग काउंटर बने है. इसके अलावा जो पेंशनर शरीर से अधिक लाचार थे,
उन्हें शाखा प्रबंधकों ने थोड़ी देर में पैसा उपलब्ध करा दिया. ग्रामीण शाखाओं के कुछ ग्राहक के आने के कारण भीड़ अधिक हो रही है. इसके अलावा पंकज मार्केट स्थित एसबीआइ, बीओआइ, पीएनबी शाखा, जवाहरलाल रोड स्थित पीएनबी मेन ब्रांच, यूको बैंक मेन ब्रांच, मिठनपुरा एसबीआइ, इलाहाबाद बैंक तिलक मैदान व कंपनीबाग, एसबीआइ ब्रह्मपुरा, एचडीएफसी जवाहरलाल रोड, कलमबाग, ब्रह्मपुरा, एक्सिस बैंक मिठनपुरा, आइसीआइसीआइ मिठनपुरा आदि शाखाओं में भीड़ है. इसके अतिरिक्त अन्य शाखाओं में भीड़ सामान्य है. लोग आराम से पैसों की जमा व निकासी कर रहे है.
बैंकों में वेतन निकासी के रुपयों को निकालने के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं है. इससे हमलेागों की परेशानी बढ़ेगी. नौकरी करें या जरूरतों के लिए बैंकों की लाइन में लगे. लेकिन घर चलाने के लिए वेतन की निकासी तो करनी ही होगी. बहुत लोगों को एक साथ सैलरी की जरूरत पड़ती है. लेकिन,ब ैंकों ने इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किये हैं. बैंकों को इसके लिए विशेष इंतजाम करना चाहिए था.
अरुण कुमार चौधरी, बीएसएनएल इंजीनियर्स एसोसिएशन
अभी कोई परेशानी नहीं है, 28 नवंबर पेंशनरों का पेंशन वितरण शुरू है. भीड़ थोड़ी बढ़ी है, लेकिन अभी पर्याप्त मात्रा में कैश है इसलिए कोई परेशानी नहीं है. शाखा में आने वाले ग्राहक लिमिट के अनुसार पैसा की निकासी कर रहे है. 500 रुपये के नये नोट आये है, लेकिन कम संख्या में है, गुरुवार से एसबीआइ के शहरी क्षेत्र के कुछ एटीएम से निकलने शुरू हो जाएंगे.
सीपी श्रीवास्तव, एजीएम, एसबीआइ रेडक्रॉस
अभी आरबीआइ से कैश भेजा गया है, इससे काफी हद तक स्थिति नियंत्रित होगी. लोग घबराये नहीं, गुरुवार से सभी शाखाओं में बैंकिंग और सामान्य होगी. जहां अधिक भीड़ होती है उस शाखा में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था जगह के हिसाब से की जायेगी. एटीएम सेवा में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पर्याप्त मात्रा में करेंसी नोट िमले तो परेशानी दूर हो जाएगी.
डॉ एनके सिंह, एलडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें