कुढ़नी : बसौली रमचंद्रा निवासी दिल मोहम्मद की पत्नी समीना खातून ने दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक लाख रुपये की मांग करने व नहीं देने पर मारपीट का आरोप पति सहित ससुर मो गफूर, सास एैनुल खातून, भैंसुर नूर मोहम्मद व फूल मोहम्मद पर लगाया है.
Advertisement
दहेज के लिए महिला को जलाने का प्रयास
कुढ़नी : बसौली रमचंद्रा निवासी दिल मोहम्मद की पत्नी समीना खातून ने दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक लाख रुपये की मांग करने व नहीं देने पर मारपीट का आरोप पति सहित ससुर मो गफूर, सास एैनुल खातून, भैंसुर नूर मोहम्मद व फूल मोहम्मद पर लगाया है. प्राथमिकी के मुताबिक 2014 में […]
प्राथमिकी के मुताबिक 2014 में समीना का निकाह दिल मोहम्मद से हुआ था. निकाह के छह महीने बाद से ही व्यापार करने के लिए एक लाख नकद देने की मांग ससुरालवाले करने लगे. इसमें असमर्थता जताने पर वे प्रताड़ित करने लगे. कुछ दिन पूर्व सभी ने हाथ-पांव बांधकर घर के पीछे स्थित बांसवारी में रख दिया. इसके बाद वे अगले दिन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आये. केरोसिन डाल आग लगाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement