मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि चालान के रूप में जमा हो रहे 500 व 1000 के नोटों को लेने से इनकार कर दिया है. विवि परिसर स्थित एसबीआइ शाखा ने मंगलवार को कर्मचारियों की कमी बताकर छात्रों का चालान लेने से मना कर दिया था. इस पर विवि ने छात्रों की सुविधा के लिए खुद ही चालान जमा कराने का फैसला लिया था. लेकिन विवि के एक हजार व पांच सौ के नोट जमा नहीं करने से छात्रों की परेशानी फिर बढ़ गयी है. थीसिस का शुल्क जमा करने आये छात्र नीरज ने बताया कि विवि की ओर से चालान जमा करने में आनाकानी बरती जा रही है. विवि पांच सौ व हजार के नोट नहीं ले रहा है. इसकी वजह से थीसिस का शुल्क नहीं जमा हो सका. चालान बैंक में जमा होता है और विवि में जमा हो रहे रुपये भी बैंक में जमा होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवि नहीं ले रहा Rs 500 व 1000 के नोट, छात्र परेशान
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि चालान के रूप में जमा हो रहे 500 व 1000 के नोटों को लेने से इनकार कर दिया है. विवि परिसर स्थित एसबीआइ शाखा ने मंगलवार को कर्मचारियों की कमी बताकर छात्रों का चालान लेने से मना कर दिया था. इस पर विवि ने छात्रों की सुविधा के लिए खुद […]
इसके बावजूद विवि द्वारा हजार व पांच सौ के नोट नहीं लेना समझ से परे है. जबकि बैंक में भी हजार व पांच सौ के नाेट जमा हो रहे हैं. ध्रुुव कुमार ने कहा कि विवि परिसर स्थित एसबीआइ शाखा से ही विवि का सारा काम होता है. ऐसे में या तो बैंक छात्रों के लिए अलग काउंटर खोलकर रुपये जमा कराये या फिर विवि छात्रों से हजार व पांच सौ के नोट ले.
चेक नहीं ले रहे स्कूल
मुजफ्फरपुर के एक स्कूल के कर्मचारियों द्वारा चेक नहीं लेने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें शहर के चर्चित स्कूल का कर्मी पुराने नोट व चेक को लेने से इनकार करते हुए नये नोट की मांग कर रहा है. साथ ही बच्चे के नाम के चेक की डिमांड कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement