मुजफ्फरपुर : पछिया हवा चलने के कारण अब तेजी ठंड बढ़ने का अनुमान है. बुधवार से इसका एहसास होने लगा है. दिन में हवा चलने से शाम ढलते ही लोगों को ठंड महसूस होने लगा. अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिन के तापमान में और नीचे जायेगा. दिन के तापमान में लेकिन […]
मुजफ्फरपुर : पछिया हवा चलने के कारण अब तेजी ठंड बढ़ने का अनुमान है. बुधवार से इसका एहसास होने लगा है. दिन में हवा चलने से शाम ढलते ही लोगों को ठंड महसूस होने लगा. अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिन के तापमान में और नीचे जायेगा. दिन के तापमान में लेकिन रात्रि में तापमान का पारा नीचे जायेगा. ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र पूसा के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 27- 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 – 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है.
पछिया हवा औसतन 2- 7 किलोमीटर के रफ्तार से चलेगी.
आद्रता में भी परिवर्तन होगा. सुबह में 80 – 85 प्रतिशत व दोपहर में 35 – 45 के बीच में वातावरण में आद्रता बनी रहेगी. वैसे उत्तर बिहार के जिले में फिलहाल मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बुधवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में हवा चलने से शाम ढलते ही लोगों को ठंड का एहसास हुआ. इधर, बदलते मौसम को देखते हुए किसानों काे आलू रोपाई, गेहूं बुआई, रबी मक्का के फसल लगाने का अनुकूल समय है. तापमान में आयी कमी खास तौर पर गेहूं के बुआई के लिए अच्छा है. मौसम साफ रहने से तैयार धान की कटनी व दौनी के कार्य किया जा सकता है.