नोटबंदी का असर
Advertisement
रेडक्रॉस की एसबीआइ मुख्य शाखा में ग्राहक हुए बेकाबू, मची अफरा-तफरी
नोटबंदी का असर मुजफ्फरपुर : रेडक्रॉस स्थित एसबीआइ के मुख्य ब्रांच में गेट खुलते ही ग्राहक बेकाबू हो गये. सुबह आठ बजे से पंक्ति में खड़े लोगों का धैर्य जवाब दे गया था. अपने निर्धारित समय पर जैसे ही बैंक का गेट खुला, वैसे ही सारे लोग एकाएक अंदर घुसने लगे. इस दौरान अफरा-तफरी मच […]
मुजफ्फरपुर : रेडक्रॉस स्थित एसबीआइ के मुख्य ब्रांच में गेट खुलते ही ग्राहक बेकाबू हो गये. सुबह आठ बजे से पंक्ति में खड़े लोगों का धैर्य जवाब दे गया था. अपने निर्धारित समय पर जैसे ही बैंक का गेट खुला, वैसे ही सारे लोग एकाएक अंदर घुसने लगे. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी.
लोग एक दूसरे को कुचल देने की स्थिति में थे. यहां भगदड़ जैसी स्थिति थी. महिला पुरुष सब इस अनियंत्रित भीड़ में पीस रहे थे. इस अफरा-तफरी में कई लोगों को गेट और
दीवार से चोटें भी लगी. हालांकि, बैंक प्रबंधन ने फिर लोगों को समझा बुझाकर नियंत्रित किया. इस दौरान ग्राउंड फ्लोर पर लगे मेन गेट चैनल से नीचे उतर गया. लोगों ने गेट को इतना जोर से धक्का दिया कि गेट भी टेढ़ा भी हो गया. जैसे-जैसे ग्राहक बैंक के अंदर बने काउंटर के समीप गये, उन्हें वहां तैनात गार्ड ने पंक्ति में खड़ा करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement