मुजफ्फरपुर : ग्राहकों की सेवा को लेकर सरकार के आदेश पर रविवार को भी बैंक खुला. सामान्य दिनों की अपेक्षा रविवार को बैंक शाखाओं व एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान दो चार शाखाओं के बाहर लोगों ने हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लोग सुबह आठ बजे से ही शाखा व एटीएम के बाहर कतार में खड़े हो गये थे.
चंदवारा एसबीआइ शाखा के बाहर ग्राहकों ने कतार में खड़े होने व बैंक खोलने में विलंब को लेकर शाखा के बाहर सड़क पर हंगामा करने लगे. जबकि इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना था कि शाखा के अंदर सभी को टोकन देकर बुलाया जाता है. समय से बैंक खुला और ग्राहकों का काम किया गया. वहीं पीएनबी जिला परिषद शाखा में पांच महिलाओं एक झुंड पहुंचा और काउंटर पर पहुंचकर पहले मेरा काम करने को लेकर हंगामा करने लगी. बैंकरों के समझाने पर वह मानने को तैयार नहीं थी. इसके बाद जब लाइन में खड़े लोगों ने एक स्वर में महिलाओं को कहा तो वह काउंटर से हटी.