पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
यौनशोषण के बाद शादी से इनकार, दे रहा धमकी मौसेरे भाई की करतूत
पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : बैरिया के एक युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित किया है. अपनी ही मौसेरी बहन को हवस का शिकार बनाया है. परिजनों को जानकारी होने पर उन्होंने सरकारी नौकरी का दिलासा देकर शादी करने का झांसा देने लगा. इस संबंध में पीड़िता महिला थाने […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया के एक युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित किया है. अपनी ही मौसेरी बहन को हवस का शिकार बनाया है. परिजनों को जानकारी होने पर उन्होंने सरकारी नौकरी का दिलासा देकर शादी करने का झांसा देने लगा. इस संबंध में पीड़िता महिला थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मझौलिया गुमटी नंबर पांच स्थित एक मुहल्ले में रहनेवाली लड़की चार वर्ष पूर्व मौसी के यहां बैरिया गयी. वहां मौसेरे भाई रवींद्र उर्फ रंजन ने उसके साथ मुंह काला किया. पीड़िता जब मामले की शिकायत पुलिस व परिजनों को करने की बात कही तो उन्होंने सरकारी नौकरी होने के बाद उससे शादी कर लेने का वादा किया.
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जब रंजन ने उससे शादी नहीं की तो पीड़िता इस मामले की शिकायत थाने में की. लेकिन रंजन उसे समझा-बुझा कर शिकायती आवेदन वापस लेने पर मजबूर कर दिया. घटना के चार साल बाद जब पीड़िता उससे शादी करने की बात कही ताे, वह उसे धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़िता थक-हार कर महिला थाने में शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement