सूरज राय का कहना है कि वह सुबह करीब सात बजे जियालाल चौक पर चाय पी रहा था. इसी दौरान आजाद कुमार, राजा ठाकुर, अविनाश ठाकुर, प्रवीण कुमार, श्याम किशोर ठाकुर, विभा ठाकुर व एक दर्जन अज्ञात लोग एकाएक आ धमके. इसके बाद राजा ने थाने में शिकायत करने के विरोध में फायरिंग कर दी. उसने दुकान में छिपकर जान बचायी. भाग रहे श्याम किशोर ठाकुर व उनकी पत्नी विभा ठाकुर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी.
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर तीन राउंड हवाई फायरिंग
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जियालाल चौक के पास मंगलवार की रंगदारी नहीं देने पर डेढ़ दर्जन अपराधियों ने हवा में तीन राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. फायरिंग की आवाज सुनकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गयी. दोनों का इलाज पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जियालाल चौक के पास मंगलवार की रंगदारी नहीं देने पर डेढ़ दर्जन अपराधियों ने हवा में तीन राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. फायरिंग की आवाज सुनकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गयी. दोनों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने मौके से 7.62 बोर की दो जिंदा गोली बरामद की है. इस बाबत सूरज राय ने छह नामजद समेत डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
सूरज राय का कहना है कि वह सुबह करीब सात बजे जियालाल चौक पर चाय पी रहा था. इसी दौरान आजाद कुमार, राजा ठाकुर, अविनाश ठाकुर, प्रवीण कुमार, श्याम किशोर ठाकुर, विभा ठाकुर व एक दर्जन अज्ञात लोग एकाएक आ धमके. इसके बाद राजा ने थाने में शिकायत करने के विरोध में फायरिंग कर दी. उसने दुकान में छिपकर जान बचायी. भाग रहे श्याम किशोर ठाकुर व उनकी पत्नी विभा ठाकुर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement