मुजफ्फरपुर : आइसीआइसीआइ बैंक की मिठनपुरा क्लब रोड शाखा से ग्राहकों के 80.75 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. गबन का आरोप
Advertisement
वेंडर ने संबंिधयों के खाते में ट्रांसफर िकये 81 लाख
मुजफ्फरपुर : आइसीआइसीआइ बैंक की मिठनपुरा क्लब रोड शाखा से ग्राहकों के 80.75 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. गबन का आरोप बैंक के वेंडर स्टाफ अमित राव पर लगा है. इसका खुलासा ग्राहकों की शिकायत पर जांच के बाद हुआ है. जांच में पता चला है कि वेंडर ने यह राशि […]
बैंक के वेंडर स्टाफ अमित राव पर लगा है. इसका खुलासा ग्राहकों की शिकायत पर जांच के बाद हुआ है. जांच में पता चला है कि वेंडर ने यह राशि एक सप्ताह के अंदर
अपने संबंधियों के खाते में ट्रांसफर कर दिये. बैंक के क्लस्टर ब्रांच मैनेजर ने इसकी शिकायत मिठनपुरा थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वेंडर ने संबंिधयों
मिठनपुरा के जुब्बा सहनी पार्क स्थित सिन्हा कॉम्पलेक्स में आइसीआइसीआइ बैंक की मुख्य शाखा है. 26 अक्तूबर को ब्रांच के कलस्टर मैनेजर आनंद कुमार से ग्राहक किरण देवी ने जमा किये गये चेक का भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी. जांच की गयी, तो पता चला कि सेंट्रल बैंक सहित अन्य बैंकों से तो चेक का क्लीयरेंस हो गया, लेकिन ग्राहकों के खाते में राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी.
कई ग्राहकों की राशि का किया गबन
खुलासे के बाद अन्य आठ ग्राहकों ने भी राशि के भुगतान नहीं होने की शिकायत की. पुलिस को दिये आवेदन में क्लस्टर मैनेजर ने आठ ग्राहकों सहित अन्य से अबतक करीब 80 लाख 75 हजार 109 रुपये गबन किये जाने की बात कही है. उन्होंने गबन की राशि में बढ़ोतरी की भी आशंका जतायी है.
इन ग्राहकों की राशि का हुआ गबन
ग्राहक®ग्राहक के प्रकार®दिनांक®राशि
1. किरण देवी®रिटेल ग्राहक®15 अक्तूबर 2016®पांच लाख
2. अन्नू सिंह®रिटेल ग्राहक®17 अक्तूबर 2016®आठ लाख
3. चंद्रभूषण ऑटोमोबाइल्स®रिटेल ग्राहक®17 अक्तूबर 2016®3,07,064 रुपये
4. ए कुमार®रिटेल ग्राहक®18 अक्तूबर 2016®एक लाख 15 हजार
5. सुशील सिंह®रिटेल ग्राहक®18 अक्तूबर 2016®दो लाख 51 हजार
6. संजय टेक्सटाइल®रिटेल ग्राहक®13 अक्तूबर 2016®1,71,079 रुपये
7. श्री इक्यूपमेंट फायनांस लि.®रिटेल ग्राहक®18 अक्तूबर 2016®एक लाख 40 हजार
8. श्री सीमेंट®कॉरपोरेट ग्राहक®14 अक्तूबर 2016®32,46,600 रुपये
9. श्री सीमेंट®कॉरपोरेट ग्राहक®17 अक्तूबर 2016®31.74 लाख
10. एचएसबीसी®कॉरपोरेट ग्राहक®21 अक्तूबर 2016®2,17,266 रुपये
– श्री सीमेंट के 6.93 लाख के चेक को जांच के दौरान रोक दिया गया. इस तरह कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर मात्र एक सप्ताह में वेंडर स्टाफ अमित राव ने कुल 80 लाख, 75 हजार,109 रुपये का गबन कर लिया.
आइसीआइसीआइ क्लब रोड का मामला
बैंक के वेंडर अमित राव पर लगा आरोप
ग्राहकों के चेक रिश्तेदारों के नाम पर भुनाया
कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर की जालसाजी
ग्राहकों की शिकायत पर हुआ मामले का खुलासा
क्लस्टर ब्रांच मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दस दिन पहले ग्राहक ने बैंक में की थी शिकायत
कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर किया गबन
बैंक अधिकारियों ने जब आंतरिक जांच की, तो चौंकानेवाले तथ्य सामने आये. इस दौरान वेंडर स्टाफ अमित राव की जालसाजी पकड़ी गयी. अमित राव ही ग्राहकों से प्राप्त चेक की राशि काे बैंक से क्लीरियरेंस के बाद ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर करता था. कंप्यूटर में ट्रांसफर के बाद बैंक से उक्त ग्राहकों की मांग पर उनकी राशि का भुगतान किया जाता था. लेकिन, अमित ने कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर वास्तविक ग्राहकों के बदले अपने परिजनों व अन्य लोगों के नाम पर चेक को जमा कर दिया और बाद में उसकी निकासी कर ली. मामले का खुलासा होने के बाद अमित ने बैंक आना बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement