21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनाढ़ चौक पर देनी थी लेवी की रकम

मुजफ्फरपुर/हथौड़ी: भाजपा विधायक रामसूरत राय के पेट्रोप पंप के मैनेजर रत्नेश कुमार को नक्सलियों ने लेवी की रकम लेकर जनाढ़ चौक पर आने को कहा था. दिये गये समय पर वह पैसे लेकर पहुंच गया था. लेकिन नक्सलियों को भनक लग चुकी थी कि कोई रत्नेश का पीछा कर रहा है. चौक पर पहुंचते ही […]

मुजफ्फरपुर/हथौड़ी: भाजपा विधायक रामसूरत राय के पेट्रोप पंप के मैनेजर रत्नेश कुमार को नक्सलियों ने लेवी की रकम लेकर जनाढ़ चौक पर आने को कहा था. दिये गये समय पर वह पैसे लेकर पहुंच गया था. लेकिन नक्सलियों को भनक लग चुकी थी कि कोई रत्नेश का पीछा कर रहा है.

चौक पर पहुंचते ही उसे फोन कर कटौझा बांध की तरफ आने को कहा गया. वहां पहुंचने पर लेवी की रकम लेने कोई नहीं पहुंचा. फिर से फोन आने पर वह अतरार बांध की ओर चल पड़ा. पीछा कर पुलिस ने दोनों को बांध पर पकड़ लिया. मामले में पुलिस के हाथ से नक्सली निकल गये. बताते हैं कि उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने आनन-फानन में योजना बनायी जिसकी भनक उसे भी लग गयी.

थानाध्यक्ष कर रहे थे पीछा
पेट्रोप पंप के मैनेजर का बाइक से वेश बदल कर मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह व हथौड़ी थानाध्यक्ष अवनि भूषण पीछा कर रहे थे. जनाढ़ चौक पर दोनों लगभग डेढ़ घंटे तक नक्सलियों की ताक में खड़े रहे. लेवी की रकम लेने कोई नहीं आया. रत्नेश के मोबाइल पर घंटी बजते ही वह कटौझा की तरफ चल पड़ा था. पुलिस ने रत्नेश व मंतोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है. औराई थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ कांड संख्या 13/14 दर्ज किया गया है. इधर, दिन भर हथौड़ी क्षेत्र में लेवी देने की चर्चा रही.

दोनों नंबर पर बात करने के सबूत
रत्नेश के मोबाइल खंगालने पर नक्सली परचे में उपलब्ध कराये गये नंबर पर बातचीत का सबूत मिला है. दोनों नंबर के बीच कई बार बातचीत की गयी है. पुलिस दोनों नंबर के बारे में पता लगाने में जुटी है.

एएसपी ने औराई थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के बयान पर औराई थाना में रत्नेश व मंतोष के खिलाफ सीएलए 17 (1) व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि लेवी देना भी जुर्म है. बयान में बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली को लेवी देने दो लोग बाइक से जनाढ़ चौक आने वाले हैं. सूचना मिलने पर एसटीएफ जवान के साथ मौके पर गया. वहीं हथौड़ी व मीनापुर थानाध्यक्ष को जनाढ़ चौक पर पहुंचने को कहा गया. वहां पहुंचने पर पीला रंग के अपाची बाइक पर पुलिस नजर रखने लगी. डेढ़ घंटे बाद बाइक सवार अतरार घाट के पास दो व्यक्ति को पैसे दे रहे थे. पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भाग गये. इन दोनों को 35 हजार रकम व परचा के साथ पकड़ लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें