तीन जिलों की पुिलस को थी तलाश
Advertisement
शातिर रोशन ने पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार
तीन जिलों की पुिलस को थी तलाश पकड़ीदयाल/पताही : तीन जिलों के वांछित अरविंद कुमार उर्फ रोशन सिंह को एसटीएफ व पुलिस की टीम ने करीब सात किमी पीछा कर सिसहनी में दबोच लिया. इस दौरान खुद को घिरते देख उसने करीब छह राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी. ग्रामीणों की […]
पकड़ीदयाल/पताही : तीन जिलों के वांछित अरविंद कुमार उर्फ रोशन सिंह को एसटीएफ व पुलिस की टीम ने करीब सात किमी पीछा कर सिसहनी में दबोच लिया. इस दौरान खुद को घिरते देख उसने करीब छह राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी. ग्रामीणों की घेराबंदी के बीच रोशन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई भी की. जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक नाइन एममए पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है.
बताया जाता है कि रौशन न्यू क्षत्रिय नाम का संगठन चलाता है. उसके नाम से हत्या व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर रंगदारी वसूलता है. इस गिरोह का आतंक सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी के पूर्वी भाग व मुजफ्फरपुर तक है. उसपर करीब 27 मामले दर्ज हैं. इनमें छह मामलों में चार्टशीट दाखिल है. जानकारी के अनुसार, पताही थाना के डुमरी
शातिर रोशन ने
बैजू गांव में गांधी जी नामक रिश्तेदार के यहां रुकने की सूचना पर एसटीएफ व पताही पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देख रौशन शिकारगंज होकर सिसहनी की ओर भागा. जहां सूचना पर ग्रामीणों ने भी घेराबंदी की. बचने के लिए उसने छह राउंड गोली चलायी. एक गोली पिस्टल में फंस गयी. इस क्रम में अपाची बाइक खड़ी कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. पिटाई के कारण उसे पकड़ीदयाल पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां एसटीएफ के साथ पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार, सीतामढ़ी व शिवहर पुलिस पूछताछ कर रही है.
छापेमारी टीम में थे शामिल
छापेमारी टीम में सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर एसटीएफ सब इंस्पेक्टर मुस्ताक अहमद, मनोज पाठक, पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पकड़ीदयाल के इंस्पेक्टर किरण कुमार, एएसपी विजय कुमार शामिल थे.
दो दिन से पीछे पड़ी थी एसटीएफ
जेल से छूटने के बाद न्यू क्षत्रिय संगठन की बढ़ती सक्रियता व रंगदारी की घटना को लेकर सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर एसटीएफ दो दिनों से पीछे पड़ी थी. उसकी कथित प्रेमिका के सुराग के आधार पर छापेमारी कर पड़ीदयाल सिसहनी से उसे गिरफ्तार कर लिया. पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार व मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां ने बताया कि रौशन से पूछताछ की जा रही है.
मोतिहारी के सिसहनी
में पकड़ा गया
पिटाई से घायल शातिर रोशन.
न्यू क्षत्रिय संगठन के नाम पर वसूलता था रंगदारी
हत्या, लूट व रंगदारी सहित
27 मामलों में थी तलाश
पताही के डुमरी बैजू से पीछा
कर रही थी पुलिस
अपाची बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद
सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में है गिरोह का आतंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement