पारू विधायक से भट्ठे पर मांगी थी लेवी
मुजफ्फरपुर : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन पहले भी विधायकों से लेवी मांगी जा चुकी है. लेवी नहीं देने पर जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के कंस्ट्रक्शन कंपनी पर माओवादी हमला कर जेसीबी व अन्य मशीनों को जला दिया था. विधायक दिनेश कुशवाहा के बेटे से भी माओवादियों ने लेवी की मांग की थी.
जिस वक्त विधायक के बेटे से माओवादियों ने लेवी मांगी थी, उस समय दिनेश कुशवाहा लघु सिचाई मंत्री भी थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इतना ही नहीं, एक माह तक मंत्री स्थानीय परिसदन में अपने लिये कमरा भी बुक करा रखे थे.
भाजपा के पारू विधायक अशोक सिंह के ईंट भट्ठे पर जाकर माओवादियों ने लेवी की मांगी थी. विधान पार्षद दिनेश सिंह के कंस्ट्रक्शन कंपनी पर माओवादियों ने हमला किया था तो जिले के सभी विधायक एकजुट होकर मुख्यमंत्री व डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाये थे, जिसके बाद एडीजी एसके भारद्वाज मुजफ्फरपुर आये और विधायकों के साथ बैठक की थी. स्थिति की जानकारी लेने के बाद विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.
अभी भी कई विधायकों को अतिरिक्त सुरक्षा बल देने के साथ-साथ उनके आवास पर भी काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सूत्रों की मानें तो माओवादी अधिकांश विधायकों से लेवी की वसूली कर रहे हैं. हालांकि कोई भी विधायक इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं. खासकर जिन विधायकों व उनके परिजनों के नाम से पेट्रोल पंप, चिमनी, व निर्माण एजेंसी का रजिस्ट्रेशन है. उन विधायकों से माओवादी क्षमता के अनुसार लेवी वसूल रहे हैं.