मुजफ्फरपुर: नगर-निगम इलाके को छोड़ आसपास में जमीन व मकान की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. वहीं, शहरी क्षेत्र में इसके लिये पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
निगम के वार्ड एक, चार, पांच, छह, 11, 12, 25, 26, 29 व 36 के व्यावसायिक, मुख्य व शाखा सड़क व आवासीय मुख्य सड़क की जमीन एक से तीन लाख रुपये प्रति डिसमिल की दर से और महंगी हुई है. हालांकि, एमवीआर पर लोगों की आपत्ति वाले मुशहरी, कांटी व कटरा अंचल के 59 राजस्व गांवों की जमीन दर में इस साल किसी तरह की वृद्धि नहीं की गयी है. कोल्हुआ पैगंबरपुर के राजस्व ग्राम को दो भागों में बांट दिया गया है.
बांध के उत्तर की जमीन पुरानी रेट व दक्षिण इलाके की जमीन एमवीआर में बढ़े रेट के आधार पर होगी. बुधवार को डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में तैयार नया सर्किल रेट एमवीआर (मिनिमम वैल्यू रजिस्टर) पर हुई बैठक में आपत्ति वाले मुशहरी अंचल के इलाकों में से मात्र एक राजस्व ग्राम पताही के विकासशील जमीन की दर में ही वृद्धि हुई है. शेष जमीन का रजिस्ट्री पुराने दर पर ही होगी.