मुजफ्फरपुर : निगम प्रशासन ने अब किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं करेगा. खासकर के मूलभूत सेवाओं से जुड़े मामले में. इसको लेकर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने एक दर्जन से अधिक ठेकदारों को सड़क दिवाली से पूर्व में सड़कों की मरम्मती करने का निर्देश दिया है. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा है अगर वह दिवाली से पूर्व सड़क मरम्मती का कार्य नहीं करते है तो उनका नाम काली सूची में डाला जायेगा. वहीं तीन दिनों के अंदर कार्य शुरू नहीं होता है तो निगम के अभियंताओं की टीम सड़क मरम्मती का कार्य शुरू करेगी.
जिसका खर्च ठेकदार की जमानत राशि से वहन किया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि इन्हें निगम के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के स्तर पर सड़क की मरम्मती को लेकर कई बार मौखिक आदेश दिया गया, लेकिन उनकी ओर से सड़क मरम्मती का कार्य शुरू नहीं किया गया. ऐसे में यह अंतिम चेतावनी है इसके बाद अब सीधे कार्रवाई की जायेगी. जारी आदेश में कहा गया है कि नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है और प्रशासन की ओर से शहर के सभी सड़कों की मरम्मती का निर्देश दिया गया है. बताते चले कि ठेकदार द्वारा जिस सड़क का निर्माण किया जाता है उसकी मरम्मती उसे तीन साल तक करनी होती है. लेकिन ऐसा होता नहीं है. वैसे शहर में हो रहे सड़क निर्माण की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है.