मुजफ्फरपुर: मोबाइल दुकानदार से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर दुकान पर अपराधियों ने बम फेंक दिया. महज संयोग था कि बम फटा नहीं. वही नगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार शिव रतन लाल मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आमगोला निवासी हैं. उनका उमा मार्केट में जय माता दी नाम से मोबाइल स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान है. 13 मई को दिन में करीब एक बजे उनके मोबाइल नंबर 9308646868 पर एक अज्ञात नंबर से फोन कर उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. वहीं फोन करने वाले ने अपना नाम सन्नी सिंह बताया. फोन सुन कर शिव रतन दहशत में आ गया. थोड़ी देर बाद हिम्मत जुटा कर उस नंबर पर फोन किया तो वह स्वीच ऑफ आने लगा. उसने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने दारोगा शशि कांत को पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी.
इसी बीच 20 मई की शाम 7.30 बजे मोतीझील फ्लाइ ओवर से दो युवक उसके दुकान पर बम फेंक कर भाग गये. थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गयी. हालांकि बम विस्फोट नहीं हुआ. वह दुकान बंद कर घर चला गया, तभी उसके मोबाइल पर फिर से उसी नंबर से फोन आया कि यह तो रिहर्सल था. जेल गेट पर जाकर भरत सहनी से मिलो. उसे तुम्हें रंगदारी के पैसे देने है. इतनी बात बोल कर फोन करने वाले ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया.
उसने फौरन पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मोबाइल का सीडीआर व टावर लोकेशन की जानकारी भी जुटायी जा रही है. इधर, पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए दर्जनों व्यवसायी नगर थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष का कहना था कि पुलिस जांच कर रही है. कुछ सुराग हाथ लगे है, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
मृतक के नाम पर सिम
छानबीन में पता चला है कि जिस व्यक्ति के नाम से जारी मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की जा रही है, वह कांटी के श्रीसियां गांव का रहने वाला है. उसकी मृत्यु हो चुकी है. हालांकि पुलिस कुछ भी खुलासा करने से परहेज कर रही है.