मुजफ्फरपुर: गोला रोड स्थित एक भाजपा नेता के घर चोरी की नीयत से एक चोर घुस आया. लोगों ने उसे रंगे हाथ दबोच कर जम कर धुनाई की. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. चोर को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, गोला रोड स्थित शुभराज स्वीट्स के पीछे भाजपा नेता रघुनाथ प्रसाद का घर है. बुधवार की दोपहर उनका बेटा घर पर उपस्थित था. इसी बीच एक दिनदहाड़े चोर पता पूछने के बहाने उनके घर में चोरी की नीयत से घुस गया. हल्ला होने पर वह भागने लगा. लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. वही मौके पर ही उसकी जम कर धुनाई कर दी.
उसकी पहचान दीपक सिनेमा रोड निवासी मनीष कुमार के रुप में हुई है. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी वह उसी मोहल्ले में एक व्यक्ति का पता पूछते हुए आया था. इधर, दिनदहाड़े चोर के पकड़े जाने के बाद मोहल्ले वालों ने नगर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दारोगा राजा राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपित को हिरासत में ले लिया. चोर का सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कराया गया है. वही पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ की जा रही है.