23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस के सन्नाटे को चीरती रही स्कूल की घंटी

मुजफ्फरपुर :कैंपस में सन्नाटा पसरा था. अचानक लंच की घंटी बजते ही क्लास रूम से बच्चों की झुंड बाहर निकलने लगी. इधर-उधर से होते हुए छात्र ग्राउंड में पहुंचने लगे. कुछ खेलने में जुट गए, तो कई जमीन पर ही बैठ गए. आपस में बातों का सिलसिला चल पड़ा, लेकिन आवाज पास में खड़े लोगों […]

मुजफ्फरपुर :कैंपस में सन्नाटा पसरा था. अचानक लंच की घंटी बजते ही क्लास रूम से बच्चों की झुंड बाहर निकलने लगी. इधर-उधर से होते हुए छात्र ग्राउंड में पहुंचने लगे. कुछ खेलने में जुट गए, तो कई जमीन पर ही बैठ गए. आपस में बातों का सिलसिला चल पड़ा, लेकिन आवाज पास में खड़े लोगों तक भी नहीं पहुंच पाती. जी हां, एक हादसे ने केंद्रीय विद्यालय कैंपस का माहौल बदल दिया है.

बच्चों का उत्साह कहीं गुम हो गया है. चेहरे पर उदासी व मन में डर ने जगह बना ली है. कैंपस के सन्नाटे को रह-रहकर स्कूल की घंटी चीरती रही. छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिस तरह पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है, हर कोई सहमा नजर आ रहा है. शिक्षक-कर्मचारी तो आनेवाले खतरे को भांपकर डरे हुए हैं हीं, बच्चों पर भी इसका असर पड़ने लगा है.

एक शिक्षक ने स्वीकार भी किया. वैसे तो घटना की जानकारी अधिकतर बच्चों को पहले ही हो गयी थी, जब सितंबर में विद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई की. हालांकि इसके बाद भी माहौल ठीक-ठाक रहा. इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो विद्यालय के माहौल पर भी असर पड़ा. क्लास रूम के बगल से गुजरने पर भी यह अंदाजा लगा पाना अब मुश्किल हो जा रहा है कि अंदर पढ़ाई हो रही है अथवा नहीं. बाहर बच्चों की भीड़ दिखी भी तो गुमशुम. न कोई मस्ती, न हुड़दंग. ग्राउंड में बैठे कुछ छात्रों से बात करने की कोशिश की, तो वे कुछ भी बोलने से बचते रहे. छात्र अनिमेष व पीयूष का कहना था कि इस बारे में कुछ भी प्रिंसिपल सर ही बतायेंगे. हमें कुछ नहीं पता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें