मुजफ्फरपुर : प्रेस क्लब सभागार में आयोजित एकलव्य सेना की तरफ से महिषासुर शहादत दिवस समारोह में शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंच जमकर हल्ला-हंगामा किया. इस कारण समारोह ठप हो गया. मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, बाद में किसी तरह हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया गया. बजरंग दल वाले ने इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन से भी की. बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष रंजन ने बताया कि महिषासुर के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर हिंदु समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. देवी-देवताओं का अपमान है. बजरंग दल इस तरह के आयोजन का निंदा करता है.
संतोष रंजन ने प्रशासन से इस तरह की कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति कैसे दी गयी. इसकी उच्यस्तरीय जांच की मांग की है. इधर, एकलव्य सेना के प्रमुख नरेश कुमार सहनी ने कार्यक्रम के सफल संचालन की बात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर राम प्रसाद राम ने किया. बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व कारा मंत्री बसावन प्रसाद गुप्ता,
विशिष्ट अतिथि अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता आदि शामिल हुए. हालांकि, एसडीओ पूर्वी से कार्यक्रम की अनुमति लेने के बाद भी सुरक्षा-व्यवस्था नहीं करने पर एकलव्य सेना के प्रमुख नरेश सहनी ने नाराजगी जाहिर की है. नरेश सहनी ने हंगामा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है.