मुजफ्फरपुर: बरूराज थाना के हरनाही गांव में शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे सत्येंद्र ठाकुर के घर में आग लग गयी. आग की तेज लपटे देखते देखते उनदेश्वर ठाकुर, भारत ठाकुर, राम बहादुर ठाकुर के घर को जला डाला.
उनदेश्वर ठाकुर का 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सत्येंद्र ठाकुर के घर में लगी को बुझाने गये. इसी बीच बिजली का तार गलकर उसके शरीर पर गल गया. जिससे जलकर उसकी मौत हो गई. देर रात तक 65 वर्षीय राम बहादुर ठाकुर का भी पता नहीं चल रहे था. लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे कि राम बहादुर ठाकुर की भी मौत आग ेकी लपेट में आने से हो गई है. आग लगने की सूचना लोग बरूराज पुलिस को देना चाह रहे थे.
बार-बार फोन किया जा रहा था. लेकिन थाना के किसी अधिकारी का फोन नहीं लग पाया. वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ी भी कुछ विलंब से पहुंची. आगलगी की इस घटना में चारों परिवारों के घर का सभी सामान जलकर राख हो गया. राम बहादुर ठाकुर की गाय व उसके बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना में पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.