सजावट. पूजा पंडालों की लाइटिंग से सड़क पर दूर-दूर तक फैला रहा उजियारा
Advertisement
रंगीन रोशनी में नहाया शहर
सजावट. पूजा पंडालों की लाइटिंग से सड़क पर दूर-दूर तक फैला रहा उजियारा मुजफ्फरपुर : अक्सर दिन ढलते ही अंधेरे में डूब जानेवाली सड़कों पर दूर-दूर तक उजियारा. अगल-बगल कहीं दुधिया रोशनी, तो कहीं झिलमिल करके टिमटिमाते झालरों की मद्धिम रोशनी. मन को मोह लेने वाला नजारा. सचमुच, अपना शहर तो रंग-बिरंगी रोशनी में नहा […]
मुजफ्फरपुर : अक्सर दिन ढलते ही अंधेरे में डूब जानेवाली सड़कों पर दूर-दूर तक उजियारा. अगल-बगल कहीं दुधिया रोशनी, तो कहीं झिलमिल करके टिमटिमाते झालरों की मद्धिम रोशनी. मन को मोह लेने वाला नजारा. सचमुच, अपना शहर तो रंग-बिरंगी रोशनी में नहा उठा है. सप्तमी को पूजा पंडालों में दर्शन के लिए पहुंचनेवाले लोगों की सुविधा के लिए सड़क पर दोनों तरफ रोशनी की व्यवस्था की गयी है. वहीं त्योहार के चलते लोगों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों पर भी सजावट की है.
इसके चलते दिन ढलते ही हर तरह जगमग-जगमग दिखने लगा. नवरात्र में हुई सजावट को देख कर लगा कि रोशनी का त्योहार दिवाली भी नजदीक ही है. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों के आस-पास दूर तक सड़क पर दोनों तरफ रोशनी के लिए ट्यूबलाइट व हैलोजन के साथ ही रंगीन झालर भी लगाये गये हैं. अखाड़ाघाट रोड पर अक्सर स्ट्रीट लाइट की रोशनी राहगीरों के लिए नाकाफी होती है. उस सड़क पर सिकंदरपुर मोड़ से आगे बढ़ने पर कहीं अंधेरा नहीं दिखा.
मोड़ से पुल पार शेखपुर पांच जगह प्रतिमा स्थापित की गयी है, जिसके चलते भरपूर रोशनी है. यही हाल अघोरिया बाजार से माड़ीपुर जानेवाली सड़क पर भी है. सरैयागंज से देवी मंदिर गोला रोड तक जाने में भी यही नजारा दिखा. वहीं लोगों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों को भी सजा रखा है. दिन ढलने के साथ ही ऊंची-ऊंची इमारतें रंगीन रोशनी में खूबसूरत छटा बिखेरने लगी. मोतीझील व कल्याणी में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. बरसात के कारण पूजा पंडालों की सजावट पर कुछ असर पड़ा. टेंट से पानी टपकने लगा, तो सुरक्षा कारणों से झूमर नहीं जलाये जा सके.
देर शाम तक बरसात हुई. पानी बंद होने के बाद भी टेंट से देर तक झालरों से होते हुए पानी गिर रहा था. ऐसे में हादसे का डर बना हुआ था, जिसके चलते उसे बंद रखा गया. हालांकि, रात में जब स्थिति सामान्य हुई, तो पंडालों में लगे झूमर व झालर जगमगाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement