मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टॉवर से गरीबनाथ मंदिर की ओर बढ़ते ही चाइना के बुद्ध मंदिर का ढांचा देखकर देवीभक्तों के पांव ठिठक जायेंगे. शानदार कलाकृति व रंग-बिरंगी रोशनी पूजा पंडाल के मुख्य द्वार को आकर्षक बना देगी, जो लोगों को सम्मोहित करेगा.
Advertisement
चाइना का बुद्ध मंदिर होगा मुख्य आकर्षण
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टॉवर से गरीबनाथ मंदिर की ओर बढ़ते ही चाइना के बुद्ध मंदिर का ढांचा देखकर देवीभक्तों के पांव ठिठक जायेंगे. शानदार कलाकृति व रंग-बिरंगी रोशनी पूजा पंडाल के मुख्य द्वार को आकर्षक बना देगी, जो लोगों को सम्मोहित करेगा. पंकज मार्केट में दुर्गा पूजा के लिए बन रहे पंडाल के मुख्य द्वार […]
पंकज मार्केट में दुर्गा पूजा के लिए बन रहे पंडाल के मुख्य द्वार को बुद्ध मंदिर का रूप दिया जा रहा है. यहां साथी परिषद दुर्गा पूजा समिति की आेर से लगातार 42वें साल पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है.
आयोजन समिति ने इस साल भी कुछ नया करने की ठानी और मुख्य मार्ग
पर चाइना के बुद्ध मंदिर का ढांचा बनवाने का निर्णय लिया. हालांकि चंद कदम दूर अंदर गली में पूजा पंडाल होगा. पंडाल के कारीगर राजकुमारी उर्फ कल्लू ने बताया कि दो दिन में ढांचा पूरी तरह तैयार हो जायेगा. तेजी से काम चल रहा है. समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि पंडाल में 11 फीट ऊंची देवी की प्रतिमा होगी, जबकि अन्य प्रतिमाएं करीब नौ फीट की हाेंगी.
मुन्ना पंडित मूर्ति निर्माण कर रहे हैं. बताया कि पंडाल में श्रीराम व सबरी के मिलन का दृश्य सजीव दिखाया जायेगा. मुहल्ले के बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान व सबरी के वेष में होंगे. जिस समय भगवान श्रीराम जंगल में घूम रहे हैं और माता सबरी का दर्शन होता है, वह दृश्य दिखाना है. लाइट व साउंड इफेक्ट इसको और प्रभावी बनायेगा. बताया कि इस दौरान सबका वार्तालाप भी सुनायी देगा. सप्तमी के दिन से श्रद्धालुओं के लिए प्रतिमाओं का पट खुल जायेगा. इस दौरान आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा का खयाल रखते हुए आयोजन समिति के सदस्य लगातार सहयोग में जुटे रहेंगे.
खास बातें
लगातार 42वें साल आयोजित है पूजनोत्सव
सजीव होगा सबरी व श्रीराम का मिलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement