मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के साहु रोड स्थित डॉ राजेश कुमार के नर्सिग होम में इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित लोग डॉ राजेश पर भी हमला किया. किसी तरह भाग कर डॉक्टर ने अपनी जान बचायी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े थे. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने लोगों को समझा कर मामले को शांत किया. हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
गुरुवार को शाम के चार बजे के करीब बनारस बैंक नाला रोड की रहने वाली नजमा खातून, पति मो सलाउद्दीन के पांच वर्षीय बच्चे मो रहमत की तबीयत अचानक खराब हो गयी. तबीयत खराब होने के बाद बच्चे काे पुरानी बाजार स्थित डॉ नरेश के नर्सिंग होम में भरती कराया गया. लेकिन डॉ नरेश ने उसे एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में ले जाने की बात कहीं. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर साहु रोड स्थित डॉ राजेश के यहां पहुंचे. जहां उसका इलाज शुरू किया गया.
लेकिन देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ राजेश ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही. इसी बीच बच्चे की मौत हो गयी और परिजन आक्रोशित हो गये. नजमा खातून का कहना था कि देर शाम उससे पचास हजार रुपया और लगने की बात कहीं गयी. वह पैसे का इंतजाम करने गयी थी, इसी बीच बच्चे को अस्पताल से बाहर निकाल दिया. इधर डॉक्टर राजेश का कहना है कि बच्चे की तबीयत अधिक खराब हो जाने के बाद उसने बेहतर इलाज के लिये केजरीवाल अस्पताल व एसकेएमसीएच ले जाने की बात कहीं थी. उसने जो इलाज किया था, उसके पैसे भी परिजन नहीं दिये थे.