ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी
मुफ्फरपुर : बेलवर ओपी क्षेत्र के साइन रसुलपुर गांव में बुधवार की शाम मूर्ति विसजर्न कर लौट रहा एक ट्रैक्टर पलट गया. जहां ट्रैक्टर पर सवार बेलवर चौधरी निवासी अजय सिंह के दस वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में बेलवर गांव के ही छोटन कुमार(10),निरंजन कुमार(14), रवींद्र ठाकुर (32), लखींद्र ठाकुर(42), रंजन कुमार(10), अखिलेश कुमार(10) व दीपक कुमार(10)शामिल हैं.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चिंताजनक स्थिति में एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां सभी लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई. घटना के संबंध में बताया गया कि बेलवर गांव से प्रतिमा विसजर्न के लिए लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वाया नदी घाट पर गये थे. इसी बीच वापसी के दौरान साइन रसुलपुर गांव में असंतुलन खोने के कारण ट्रैक्टर पलट गया. जहां घटनास्थल पर ही टिंकू कुमार की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची सरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.