मोतीपुर : एनएच-28 पर मोतीपुर थाना के समीप बोलेरो सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल फोन, पर्स व पांच सौ रुपये नकदी छीनa कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. लूट का शिकार युवक पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना अंतर्गत जीतवारा गांव का रहनेवाला संदीप कुमार बताया जाता है.
पीड़ित के अनुसार, वह बाइक खरीदने के लिए मोतीपुर स्थित हीरो शोरूम में आया था. शाम हो जाने के कारण वह बगैर गाड़ी खरीदे घर जाने के लिए बस पकड़ने बस स्टैंड आ रहा था. इसी बीच रास्ते में आइबी के पास बोलेरो पर सवार आधा दर्जन युवकों ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद दो युवक गाड़ी से उतरकर कनपट्टी में पिस्टल सटा कर सामान छीनकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंंह ने बताया कि पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.