मुजफ्फरपुर: कड़ाके की ठंड के बीच देश सेवा की भावना लेकर सेना बहाली में दरभंगा से पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में अपना दमखम दिखाया. युवकों के बुलंद हौसला व जोश के सामने कड़ाके की ठंड का असर भी मंगलवार को फीका दिख रहा था. सैन्य अधिकारियों व बिहार पुलिस की कड़ी निगरानी में मंगलवार अहले सुबह से बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई.
पुलिस सुरक्षा में शांति व्यवस्था के बीच शुरू रैली के प्रथम दिन दरभंगा के 4135 अभ्यर्थी बहाली में शामिल हुए. इसमें से 287 अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के बाद मेडिकल के लिए चयन किया गया है. वहीं सैन्य अधिकारियों ने स्टेडियम में आवासीय, आचरण प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए लगे अत्याधुनिक मशीनों के जरिये तीन फर्जी युवकों को पकड़ा है. पकड़े गये तीनों युवक सारण व नवादा के निवासी हैं, लेकिन दरभंगा जिले के अलग-अलग प्रखंडों से फर्जी आवासीय व आचरण प्रमाण पत्र बनवा रैली में शामिल हुए थे. दौड़ में सफल होने के बाद दस्तावेजों की हुई जांच में सैन्य अधिकारियों ने तीनों को पकड़ लिया.
भरती निदेशक कर्नल डीडी शर्मा ने बताया कि अमित कुमार नवादा, दिलीप कुमार व श्री कांत सिंह सारण के छपरा जिले के निवासी हैं. तीनों दरभंगा से फर्जी आवासीय एवं आचरण प्रमाण पत्र बनवाने से पूर्व हाल ही में आरा में हुए सेना बहाली की रैली में भी अपने गृह जिला से शामिल हो चुके हैं.
आधी रात से लगी अभ्यर्थियों की लंबी लाइन : सोमवार की आधी रात से ही स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर लंबी लाइन लग गयी थी. करीब एक किलोमीटर तक में लगी लंबी लाइन में करीब पांच हजार युवक शामिल थे. सुबह चार बजे जैसे ही सैन्य अधिकारियों ने प्रमाण पत्रों की
जांच व युवकों की लंबाई के आधार पर स्टेडियम में प्रवेश कराना शुरू किया. इसके बाद करीब एक हजार युवक को हाइट व पूरी कागजात नहीं रहने के कारण छंटनी कर दिया गया.