बारिश के बीच चल रही ठंडी हवा से मौसम सुहाना हो गया. लेकिन 11 बजते ही मौसम ने यू टर्न ले लिया. दोपहर में तेज धूप निकलने गर्मी महसूस होने लगी. इसके बाद पूरे दिन धूप-छांव के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा.
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार की ओर से जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. तापमान कम रहने व हवा चलने से मौसम सुहाना बना रहेगा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 व न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान 8-12 किमी की रफ्तार से पूरबा हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.