मुजफ्फरपुर : जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक निजी बस एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने एजेंसी कर्मी को कैश लूट के दौरान गोली मारी. बताया जा रहा है कि निजी एजेंसी के कैशियर संजय सिंह सेंट्रल बैंक भगवानपुर में कैश जमा कराने के लिये जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. लूटेरों ने इस दौरान दो लोगों को गोली मारी. जिससे घायल एक एजेंसी कर्मी फिरोज का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं संजय सिंह की मौत हो गयी है.
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. हत्या के बाद पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिये पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कई हत्याओं को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एजेंसी कर्मी से कितने रुपये की लूट हुई है उसका खुलासा नहीं हो पाया है. संजय सिंह को गोली तब मारी गयी जब वह सदर थाना इलाके में स्थित बैंक में कैश जमा कराने जा रहे थे.