एक ही मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज मांगी गयी रंगदारी की रकम
Advertisement
पूर्व मंत्री व बीडीओ से मांगी 25-25 लाख की रंगदारी
एक ही मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज मांगी गयी रंगदारी की रकम राशि नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दोनों मामलों में सिवाइपट्टी व सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज एसएमएस भेजनेवाले की पहचान में जुटी पुलिस मीनापुर/सरैया : पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद व सरैया बीडीओ मो आसिफ से 25-25 लाख […]
राशि नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
दोनों मामलों में सिवाइपट्टी व
सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज
एसएमएस भेजनेवाले की पहचान
में जुटी पुलिस
मीनापुर/सरैया : पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद व सरैया बीडीओ मो आसिफ से 25-25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. दोनों से एक ही मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर राशि की मांग की गयी है. रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद पूर्व मंत्री व बीडीओ का परिवार दहशत में है. दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसएसपी को भी घटना की जानकारी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी अनुसार, सोमवार की रात पूर्व मंत्री सिवाइपट्टी के सोढ़ना माधोपुर गांव स्थित अपने आवास पर थे. इसी बीच रात 8:47 बजे उनके सरकारी नंबर
पूर्व मंत्री व बीडीओ
पर 9431813500 पर 9852582596 से एसएमएस आया. इसमें लिखा था कि अगर आपको मुजफ्फरपुर शहर में व्यवसाय करना है या वर्चस्व रखना है तो 25 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी. चालाक बनने की कोशिश मत करना. वरना पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा. सहमे पूर्व मंत्री ने एसएसपी विवेक कुमार को फोन पर इसकी जानकारी दी.
मीनापुर से तीन बार विधायक रह चुके हैं दिनेश प्रसाद
विधानसभा चुनाव से पूर्व जदयू छोड़ भाजपा में शामिल होनेवाले पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद फिलहाल राजनीति से दूर हैं. वह गांव में ही रह कर कृषि पर ध्यान दे रहे हैं. उनके पुत्र अजय कुशवाहा पिछले विधानसभा चुनाव में मीनापुर से एनडीए प्रत्याशी थे. दिनेश प्रसाद मीनापुर से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वह नीतीश मंत्रिमंडल में लघु जल संसाधन मंत्री रहे हैं. बाद में वह जीतन राम मांझी के साथ चले गये. इसके बाद फिर भाजपा में शामिल हो गये.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद को पहले भी धमकी मिल चुकी है. 25 मार्च 2014 को उन्हें फोन पर धमकी मिली थी. उनके पुत्र अजय कुशवाहा से भी कई बार रंगदारी मांगी गयी है. उनके शहर स्थित आवास पर 29 मार्च 2014 को हमला भी हुआ था. इसमें बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. इस मामले में उन्होंने सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement