सीएस व आरएस का तुलनात्मक नक्शा तैयार करने के दौरान हुआ खुलासा
Advertisement
आरएस में 120.84 एकड़ की जगह बतायी गयी 115.84 एकड़ जमीन
सीएस व आरएस का तुलनात्मक नक्शा तैयार करने के दौरान हुआ खुलासा शहर में बनेगा थीम पार्क सरकार ने मांगा प्रस्ताव मुजफ्फरपुर : शहर में थीम पार्क बनेगा. इस संबंध में बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र भेजा है. थीम पार्क के निर्माण के […]
शहर में बनेगा थीम पार्क सरकार ने मांगा प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर : शहर में थीम पार्क बनेगा. इस संबंध में बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र भेजा है. थीम पार्क के निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति देने के साथ-साथ इसके निर्माण में होने वाले प्रस्तावित खर्च का ब्याेरा मांगा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन को प्रियदर्शनी इंदिरा पार्क या फिर समाहरणालय परिसर स्थित अप्पू पार्क में जमीन देना होगा.
थीम पार्क में जिले की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विशिष्टताओं को दिखाने का प्रयास होगा.
साथ ही इसकी विरासत से लोगों को रू-ब-रू कराया जायेगा. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिलों में इसके निर्माण के लिए अलग से फंड का प्रावधान किया है. यह न सिर्फ स्थानीय बल्कि बाहरी सैलानियों को भी आकर्षित करेगा. गौरतलब है कि प्रशासन पहले ही सिकंदरपुर मन में लेजर किरणों के माध्यम से जिले की ऐतिहासिक व पौराणिक घटनाओं से लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए एमपी थियेटर के निर्माण की योजना बना चुका है. इसके लिए एस्टिमेट भी तैयार हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement