मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी के रेपूरा गांव में कलयुगी देवर भाभी पर झूठा लांछन लगाकर धक्का दे दिया. घटना में महिला के बायां दाहीना पांव टूट गया. दर्द से पूरी रात वह कराहती रहीं मगर ससुराल के लोगों ने एक बार भी पलट के उसकी तरफ नहीं देखा. मुहल्ले वाले के विरोध के बाद वे […]
मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी के रेपूरा गांव में कलयुगी देवर भाभी पर झूठा लांछन लगाकर धक्का दे दिया. घटना में महिला के बायां दाहीना पांव टूट गया. दर्द से पूरी रात वह कराहती रहीं मगर ससुराल के लोगों ने एक बार भी पलट के उसकी तरफ नहीं देखा. मुहल्ले वाले के विरोध के बाद वे उसकी इलाज कराने को तैयार हुए.
सोमवार की सुबह सभी ऑटो में लादकर उसे शहर इलाज कराने को निकले. रास्ते में भी आरोपियों ने लगातार उसके साथ गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया. इससे भी मन नहीं भरा तो उसे जान मारने की धमकी दिया.
महिला जब उनकी जुल्म को बर्दाश्त नहीं कर सकी तो भगवानपुर गोलंबर समीप जोड़- जोड़ से चिल्लाने लगी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों को जुटता देख उसके ससुराल के लोग मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी अनुसार दीघवाड़ा की अमीन छपरा गांव निवासी श्वाती की शादी दो माह पूर्व जैतपुर ओपी के रेपुरा मलंग चौक निवासी पिंटू सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा. एक माह बाद उसका पति पिंटू दिल्ली काम करने चला गया. पति के दिल्ली जाने के बाद उसका देवर लगातार उसपर गांव के ही एक युवक से शादी से पूर्व प्रेम प्रसंग होने की बात कह प्रताड़ित करता था. इसकी शिकायत फोन पर वह अपने पति को दे रही थी. सोमवार की रात आरोपी देवर उसे हत्या की नियत से छत से धक्का दे दिया.
पूरी रात दर्द से कराहने के बाद मुहल्ले वाले के विरोध के बाद मंगलवार को ससुराल के लोग उसे इलाज कराने ले जा रहा था. मगर पूरे रास्ते हत्या करने की धमकी दे रहा था. भगवानपुर चौक पर शोर मचाने के बाद सभी आरोपी ऑटो में छोड़कर फरार हो गया.
जैतपुर के रेपुरा मलंग चौक की घटना
महिला को इलाज को शहर लाते समय दी हत्या की धमकी
शादी से पूर्व गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग होने की बात कह कर रहा था प्रताड़ित
शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला की बचायी जान
महिला के बयान के बाद मामले में दर्ज होगी प्राथमिकी