23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने कहा, आसान था पेपर

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जेल कक्षपाल के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा रविवार को हुई. बीबी कॉलेजिएट के बाहर दोपहर 12 परीक्षा खत्म होने के बाद युवकों की भीड़ जुटी थी. सभी के चेहरे खिले थे. उन्हें देखकर ही लग रहा था कि सबकुछ ठीक-ठाक रहा. परीक्षा देकर निकले […]

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जेल कक्षपाल के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा रविवार को हुई. बीबी कॉलेजिएट के बाहर दोपहर 12 परीक्षा खत्म होने के बाद युवकों की भीड़ जुटी थी. सभी के चेहरे खिले थे. उन्हें देखकर ही लग रहा था कि सबकुछ ठीक-ठाक रहा. परीक्षा देकर निकले युवकों ने बताया कि पेपर काफी आसान था. बाकी अब परिणाम का इंतजार है.

रविवार को 20 केंद्रों पर कक्षपाल की लिखित परीक्षा हुई. हाइकोर्ट व सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की थी. सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. इसके साथ ही गश्ती दंडाधिकारी व उड़न दस्ता की टीम भी लगातार चक्रमण करती रही. सुबह 10 बजे से परीक्षा होनी थी, लेकिन घंटा भर पहले ही केंद्रों पर भीड़ लग गयी. मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी व एडमिट कार्ड चेक करने के बाद सभी को अंदर जाने दिया गया. मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर ही रखवा दिए जा रहे थे. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी दो घंटे तक केंद्रों का चक्रमण करते रहे.
कक्षपाल भरती परीक्षा जिले में 20 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. कदाचार रोकने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. जिले में किसी भी केंद्र से परचा लीक होने की सूचना नहीं है. अगर ह्वाट्सएप पर हल कॉपी वायरल हुई है, तो किसी दूसरे जिले से आयी होगी.
सुनील कुमार, एसडीओ पूर्वी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें