मुजफ्फरपुर : लेनिन चौक स्थित कलर्स एकेडमी में रविवार को कलर्स कैंप समारोह 2012-13 संपन्न हुआ. इसमें शहर के 267 बच्चों को सम्मानित किया गया. यह बच्चे 2012-13 के नि:शुल्क समर कैंप में कला प्रशिक्षण के लिए भाग लिए थे. सभी प्रतिभागियों को विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ कुमार गणोश, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार और कलर्स एकेडमी के संयुक्त निदेशक पारीतोष के किरण व सुमन वृक्ष ने प्रमाण पत्र दिया. 267 बच्चों में छह को प्रथम, द्वितीय श्रेणी के अनुसार 31,700 रुपये की छात्रवृत्ति भी दी गई. कलर्स के दस सदस्यीय प्रशिक्षक टीम को भी सम्मानित किया गया.
संयुक्त निदेशक श्री किरण ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कला व संस्कृति के क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों का हौसला आफजाई होता है. कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक प्रकाश कुमार, प्रशिक्षक राजीव राज व अजीत ने किया.