Advertisement
अपन अनमोल के खोके हम नहीं जीयेव
मुजफ्फरपुर : अपन अनमोल के खोके हम नहीं जीयेव़ हो भाई लोग हमर बाबू के खोज के ला दा़ ओकरा कहीं ऊ जालीम कुछ कर न दे़ हम जबतक अपन बाबू के मुंह न देखब तबतक हम अन-जल ग्रहण न करीब़ यह बात कहते- कहते बेटे के गुम होने के शोक में डूबी शोभा बेहोश […]
मुजफ्फरपुर : अपन अनमोल के खोके हम नहीं जीयेव़ हो भाई लोग हमर बाबू के खोज के ला दा़ ओकरा कहीं ऊ जालीम कुछ कर न दे़ हम जबतक अपन बाबू के मुंह न देखब तबतक हम अन-जल ग्रहण न करीब़ यह बात कहते- कहते बेटे के गुम होने के शोक में डूबी शोभा बेहोश हो जाती थी़
उसके पति राजेश कुमार उसे बार- बार संभालने की कोशिश करता रहा़ होश में आने के बाद शोभा बस एक ही रट लगाये बैठी थी कि हमर बाबू रोयत होते ओकर कैसे रखले हातई ऊ चोरनी़ हमरा हमर बाबू के पास जायेके है़
राजीव कुमार और शोभा देवी के 24 दिन के पुत्र अनमाेल कुमार के गायब हुए 40 घंटे से अधिक हो गये, मगर अहियापुर पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग नहीं जुटा पायी है़ पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फूटेज के आधार पर कर रहीं है़ फूटेज में दिखी युवती का स्केच पुलिस शनिवार को ही तैयार कर लिया था़ मगर स्केच तैयार होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस को उसकी कोई ठोस सुराग नहीं हाथ लग पायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement