पुलिस वेतन घोटाले की आरोपित पर कार्रवाई
Advertisement
शकुंतला की जमीन-मकान जब्त
पुलिस वेतन घोटाले की आरोपित पर कार्रवाई बर्खास्त महिला िसपाही के मकान पर इश्तेहार िलखते कर्मचारी. मुजफ्फरपुर : करोड़ों रुपये के पुलिस वेतन घोटाले की आरोपित बर्खास्त महिला सिपाही शकुंतला देवी की संपत्ति राज्यसात (जब्त) करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को डीसीएलआर पश्चिमी प्रशांत कुमार के नेतृत्व सीओ अंगद सिंह व पुलिस […]
बर्खास्त महिला िसपाही के मकान पर इश्तेहार िलखते कर्मचारी.
मुजफ्फरपुर : करोड़ों रुपये के पुलिस वेतन घोटाले की आरोपित बर्खास्त महिला सिपाही शकुंतला देवी की संपत्ति राज्यसात (जब्त) करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को डीसीएलआर पश्चिमी प्रशांत कुमार के नेतृत्व सीओ अंगद सिंह व पुलिस की टीम ने कांटी थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित 7.33 डिसमिल जमीन को जब्त कर लिया है. वहीं, अपर समाहर्ता सुशांत कुमार के पर
शकुंतला की जमीन…
नेतृत्व में डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां व मुशहरी सीओ नवीन भूषण ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सवरेदय नगर के गोखलापुरी में 4.4 डिसमिल जमीन में चार मंजिला मकान को सील करने पहुंची. उस बिल्डिंग के ऊपरी कमरे को, जिसे शकुंतला का कमरा बताया जाता है, प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं, नीचे के तीन मंजिल के मकान किराये पर लगे हैं. उन सभी को देर रात तक मकान खाली कर देने का निर्देश दिया गया है. रविवार को पूरे मकान को सील कर दिया जायेगा. शकुंतला के सभी बैंक खातों को भी सील कर दिया गया है.
विशेष निगरानी न्यायालय के आदेशानुसार, शकुंतला की काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित 5.25 डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत दस लाख 53 हजार 786 रुपये बतायी जा रही है, को भी जब्त किया जाना था. इसके लिए दोपहर में ही प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी थी, लेकिन नक्शा नहीं होने की वजह से जमीन को चिह्न्ति नहीं किया जा सका. देर शाम तक नक्शा की तलाश जारी थी. इसके लिए कर्मचारी अंचल कार्यालय में भी चक्कर लगाते दिखे. हालांकि देर रात इस बाबत पूछे जाने पर अधिकारियों ने दावा किया कि उक्त संपत्ति को चिह्न्ति कर लिया गया है. रविवार को उसे भी राज्यसात कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement