गिरफ्तार तस्करों के बारे में जानकारी देते एसएसपी विवेक कुमार व अन्य.
Advertisement
हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों के बारे में जानकारी देते एसएसपी विवेक कुमार व अन्य. मुजफ्फरपुर : पुलिस ने नक्सलियों व अपराधियों को आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उनकी गिरफ्तारी एमआइटी गेट के पास हुई है. इनके पास से तीन पिस्टल, 39 गोलियां, चार मोबाइल व एक बाइक बरामद […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस ने नक्सलियों व अपराधियों को आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उनकी गिरफ्तारी एमआइटी गेट के पास हुई है. इनके पास से तीन पिस्टल, 39 गोलियां, चार मोबाइल व एक बाइक बरामद की गयी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार को हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की सूचना दी. एसएसपी को हथियार
आधुनिक हथियार के…
तस्करों
द्वारा एक बड़े अपराधी गिरोह को भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बेचे जाने की सूचना मिली थी. नगर क्षेत्र में ही अपराधियों को हथियारों की खेप देने की योजना थी. सूचना पर एसएसपी ने नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. टीम में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआइटी के पुलिस अवर निरीक्षक शंभु भगत को शामिल किया गया.
ग्राहक बनकर पुलिस ने को दबोचा
तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. गुप्तचर के ही एक शागिर्द के साथ पुलिस सादी वर्दी में ग्राहक बनकर एमआइटी गेट निवासी हथियार तस्कर रमेश कुमार उर्फ गुरु के पास पहुंची. रमेश ने पुलिस से हथियारों की खरीद-बिक्री की बात की. इसके लिए रेट तय हुआ. उसने पिस्टल का दाम 15 से 25 हजार रुपये बताया. साथ ही शहर के एक अपराधी गिरोह को देने के लिए हथियार मंगाये जाने की बात कही. रमेश ने पुलिस से एके-47 व कार्बाइन जैसे हथियार का भी दाम तय कर लिया. सौदा होने पर रुपये लेकर आने की बात कह पुलिस वहां से चली आयी.
कुछ ही देर बाद डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआइटी के शंभू भगत ने दल-बल के साथ एमआइटी गेट के पास मोर्चाबंदी कर दी. ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने जब रमेश कुमार उर्फ गुरु से संपर्क किया, तो वह एक बाइक पर तीन लोगों के साथ पहुंचा.
उसने जैसे ही बेचने के लिए बैग से हथियारों को निकाला, पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्टल, छह मैगजीन, 7.65 एमएम की 35 गोली, 3.15 बोर की चार गोली, चार मोबाइल व बाइक बरामद हुआ. पूछताछ में रमेश के साथ पहुंचे दोनों तस्करों ने अपना नाम मो आफताब (कांटी, पानापुर हवेली) व मो असलम (अहियापुर, दनवां पोखर) बताया.
मुंगेर में भी हथियार के साथ पकड़ा गया था रमेश
गिरफ्तार तस्कर रमेश पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. इसके पूर्व वह मुंगेर में भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस पर ब्रह्मपुरा थाना में पिछले साल आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. रमेश नक्सली व अपराधियों को गोली व मो आफताब उर्फ गुड्डू हथियार सप्लाई करता था. पुलिस तीनों हथियार तस्करों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement