मुजफ्फरपुर: पंडित नेहरू स्टेडियम में चार फरवरी से सेना बहाली की होनेवाली ओपेन रैली की तैयारियां अंतिम दौर में है. रैली के दौरान स्टेडियम में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. वहीं बाहरी परिसर में जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
रैली स्थल पर बिचौलिये व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में आर्मी के क्यूआरटी की टीम के साथ अधिकारी तैनात रहेंगे.
एआरओ के निदेशक कर्नल डीडी शर्मा की निगरानी में शनिवार को देर शाम तक स्टेडियम में बैरिकेडिंग का कार्य चलता रहा. हालांकि, आठ फरवरी को जिले में होने वाले सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी पेशोपेश में हैं. सीएम का कार्यक्रम तय होने के साथ ही आठ फरवरी को होनेवाली रैली की तिथि आगे बढ़ सकती है. इधर, डायरेक्टर कर्नल डीडी शर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से मिल रहे सहयोग पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, रैली की सफलता में जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है.