कैश वैन लूटकांड Â 23 मई को अपराधियों ने अखाड़ाघाट में दिया था घटना को अंजाम
Advertisement
रामजी ने किया आत्मसमर्पण
कैश वैन लूटकांड Â 23 मई को अपराधियों ने अखाड़ाघाट में दिया था घटना को अंजाम मुजफ्फरपुर : एसआइपीएल कंपनी के गन मैन मिथिलेश शाही व कैश मैन शिवेंद्र सिंह को गोली मार कर 14.80 लाख लूट मामले में शामिल रामजी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. न गर थाना के अखाड़ाघाट में एसआइपीएल […]
मुजफ्फरपुर : एसआइपीएल कंपनी के गन मैन मिथिलेश शाही व कैश मैन शिवेंद्र सिंह को गोली मार कर 14.80 लाख लूट मामले में शामिल रामजी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
न गर थाना के अखाड़ाघाट में एसआइपीएल कंपनी के गन मैन मिथिलेश शाही व कैश मैन शिवेंद्र सिंह को गोली मार कर 14.80 लाख लूट मामले में शामिल रामजी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर लूटकांड में शामिल मास्टरमाइंड जयसिंधु समेत अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ करेगी.
चार माह पूर्व 23 मई को घटना को अंजाम देने के बाद रामजी फरार हाे गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट हासिल करने के लिए पुलिस ने आवेदन भी दिया था. इसके बाद मास्टरमाइंड जयसिंधु, दिनकर, रामजी और रवि की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. लेकिन जब फरार उक्त चारों अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी तो अनुसंधानक शफीर आलम ने उनके संपत्ति को कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी. इसके लिए अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में ही न्यायालय में आवेदन भी दे दिया था. संपत्ति कुर्क होने के डर से रामजी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
जयसिंधु ने बनायी थी लूट की योजना
जयसिंधु गर्ग ने अपने गांव वसुआ के रवि व रामजी के साथ लूट की योजना बनायी थी. इसके लिये गांव के ही सात युवकों का चयन किया था. घटना के बाद घटनास्थल से बरामद बाइक होंडा साइन नंबर एमएच-43 एएस-3655 के कागजातों का सत्यापन करने के बाद इसमें शामिल अपराधियों की पहचान हुई थी. पुलिस ने छापेमारी कर कुंदन व सुमित को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उन्होंने मास्टरमाइंड जयसिंधु सहित सभी अपराधियों के नामों का खुलासा किया था. उसके खुलासे के बाद पुलिस चंदन व सानू को भी गिरफ्तार कर लिया था. चंदन ने भी पूछताछ में लूट की राशि जयसिंधु व दिनकर के पास होने की बात बतायी थी.
बरामद बाइक के
आधार पर अन्य अपराधियों के नामों का हुआ था खुलासा
अब तक चार अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement