Advertisement
टीडीएस वसूली के लिए इनकम टैक्स ने अटैच किया एकाउंट
मुजफ्फरपुर: दो सौ करोड़ टीडीएस वसूली के लिए इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल छपरा, सीवान व हाजीपुर के आरसीडी विभाग का एकाउंट अटैच कर इनसे टीडीएस की वसूली की जा रही है. इन विभागों पर इनकम टैक्स का करीब दो करोड़ बकाया था. इसके अलावा एक हजार सरकारी विभागों व […]
मुजफ्फरपुर: दो सौ करोड़ टीडीएस वसूली के लिए इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल छपरा, सीवान व हाजीपुर के आरसीडी विभाग का एकाउंट अटैच कर इनसे टीडीएस की वसूली की जा रही है. इन विभागों पर इनकम टैक्स का करीब दो करोड़ बकाया था. इसके अलावा एक हजार सरकारी विभागों व स्कूलों के खाते अटैच करने की तैयारी की जा रही है. इस महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी बकायेदारों के एकाउंट अटैच कर राशि की वसूली की जायेगी.
एक बार और दिया जा रहा मौका. इनकम टैक्स विभाग ने टीडीएस कमिश्नर के निर्देश पर एक बार और टीडीएस रखने वाले विभागों को नोटिस भेज रहा है. लेकिन इस बार विभागों को एक सप्ताह का समय ही दिया जा रहा है. इस दौरान वे टीडीएस जमा नहीं करते हैं, तो उनका एकाउंट अटैच कर टीडीएस की राशि वसूल कर ली जायेगी. इसके अलावा विभाग ने दस लाख से अधिक बकाया रखने वाले विभागों के यहां सर्वे की भी तैयारी की है. इसके लिए मुजफ्फरपुर क्षेत्र में आने वाले हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, समस्तीपुर शिवहर व सीतामढ़ी के टीडीएस अधिकारी को सर्वे का निर्देश दिया गया है.
टीडीएस जमा करने के लिए सरकारी विभागों को कई बार नोटिस भेजा गया. लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. अब सीधे बैंकों को लिख कर वैसे विभागों का एकाउंट अटैच किया जा रहा है. विभाग के आय-व्यय अधिकारी मांग के आधार पर ड्राफ्ट नहीं जमा करेंगे तो टीडीएस की राशि उनके खाते से निकाल ली जायेगी.
– केके मिश्रा
टीडीएस अधिकारी, इनकम टैक्स विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement