तैयारी. हैंडओवर को लेकर आरइओ पूर्वी टू को लिखा पत्र
Advertisement
आरइओ से पांच सड़क लेगा पथ निर्माण विभाग
तैयारी. हैंडओवर को लेकर आरइओ पूर्वी टू को लिखा पत्र मुजफ्फरपुर : पथ निर्माण विभाग प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी टू के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर पांच सड़क को हैंडओवर करने को कहा है. पूर्व में ही पथ निर्माण विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के कई […]
मुजफ्फरपुर : पथ निर्माण विभाग प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी टू के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर पांच सड़क को हैंडओवर करने को कहा है. पूर्व में ही पथ निर्माण विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के कई सड़कों को हस्तांतरण के लिए मंजूरी दी थी. हालांकि आदेश बहुत पहले से था. पूर्व के अभियंताओं ने इस पर पहल नहीं की थी. अजय कुमार आजाद ने पूर्व के निर्देशों के तहत सड़क की खोजबीन की और उसे अपने पास लेने की पहल शुरू की.
पहले औराई- जाले रोड व बसघट्टा-
जजुआर रोड को हस्तांतरित करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी वन को पत्र लिखा था. दोनों सड़कों की लंबाई 10-10 किमी है. फिर ग्रामीण कार्य प्रमंडल पूर्वी टू को पत्र लिखकर शिवहर चौक से एनएच- 28 से जगदीशपुर, भरथीपुर, फिरोजपुर से बरियारपुर पुसा तक 7.5 किमी, एनएच 28 से मलंग चौक, नवलपुर मिश्रौलिया, तुलसी मोहन मुरौल प्रखंड तक 11 किलोमीटर सड़क हस्तानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है. सरफुद्दीनपुर एनएच से सैदपुर पुसा दरभंगा पथ के 25 किमी सड़क के हस्तानांतरण के लिए भी पत्र लिखा है. जानकारी हो कि पथ निर्माण विभाग प्रमंडल टू के पास वर्तमान में आठ सड़कें हैं, जिसकी लंबाई करीब 113 किमी है.
नाला नहीं बनाने पर पेट्रोल पंप मालिकों को एनओसी रद करने की चेतावनी
पथ निर्माण प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले छह पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में बताया गया है कि अपने पेट्रोल पंप के सामने नाला जल्द बनाएं, नहीं तो एनओसी रद्द कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने से पहले संबंधित सड़क के विभाग से एनओसी लेना पड़ता है. नियम के तहत पेट्रोल पंप खुलने से पहले सड़क के किनारे नाला बनाया जाता है, ताकि वहां का पानी सड़क पर नहीं गिरे. एनओसी लेने के बाद भी नाला नहीं बनाए जाने पर उन्हें नोटिस दिया गया है. इसमें शिवहर मीनापुर रोड में करचौलिया के पास बजरंग पेट्रोल पंप के मालिक मिथिलेश कुमार, शिवहर मीनापुर पथ में ही पेट्रोल पंप मालिक अवधेश कुमार पांडेय, झपहां-मीनापुर रोड पर मीनापुर सर्विस स्टेशन के मालिक वशिष्ठ नारायण सिंह, शिवहर मीनापुर रोड में विंध्यवासिनी सर्विसेज के मालिक रंजीत कुमार सिंह, रुन्नी सैदपुर – केवटसा रोड में पेट्रोल पंप मालिक शंभू प्रसाद शाही, मझौली – कटरा रोड में पेट्रोल पंप मालिक गायत्री देवी को नाेटिस जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement