सूबे के सभी शहरों में खादी कमीशन खोलेगा शोरूम
Advertisement
रीतू बेरी के डिजाइन किये खादी के कपड़े मिलेंगे
सूबे के सभी शहरों में खादी कमीशन खोलेगा शोरूम मुजफ्फरपुर : फैशन डिजायनर रीतू बेरी का डिजायन किया हुआ खादी महानगरों के बाद अब छोटे शहरों में उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. खादी कमीशन इसके लिए प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक शोरूम खोलेगा. इसके लिए जिला स्तर पर पहल शुरू हो गयी है. […]
मुजफ्फरपुर : फैशन डिजायनर रीतू बेरी का डिजायन किया हुआ खादी महानगरों के बाद अब छोटे शहरों में उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. खादी कमीशन इसके लिए प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक शोरूम खोलेगा. इसके लिए जिला स्तर पर पहल शुरू हो गयी है. खादी ग्रामाद्योग की जमीन का चयन किया जा रहा है. नये कलेक्शन में युवाओं के अलावा सभी उम्र के लोगों के लिए खादी के विभिन्न डिजाइन होंगे. साथ ही नये वेराइटी के लिए खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है. खादी कमीशन प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत युवाओं को लोन देने के लिए भी प्रस्ताव बना रहा है.
सप्ताह में एक दिन पहनेंगे खादी : सरकारी कर्मियों को सप्ताह में एक दिन खादी पहनने के लिए कमीशन की ओर से सभी विभागों को प्रस्ताव दिया गया है. खादी कमीशन ने विभिन्न मंत्रालय को पत्र लिख कर कहा है कि वे अपने सेक्टर में पीएम के निर्णय को लागू करे. इसका उद्देश्य खादी कपड़ों को बड़ा बाजार देना है.
खादी को विस्तार देने के लिए खादी ग्रामाेद्योग संघ को पुनर्जीवित किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में सूत की कटाई व बुनाई के लिए नयी मशीनें खरीदे जाने पर भी सहमति बन गयी है.
खादी को बड़ा बाजार देने की पहल शुरू हो गयी है. अभी तक युवा खादी से अनजान थे. ऐसा लगता था कि यह सिर्फ नेताओं का ड्रेस है. लेकिन, खादी के लेटेस्ट कलेक्शन युवाओं को रास आ रहा है. महानगरों में लोग ऐसे डिजायन को पसंद कर रहे हैं. सूबे में यह कलेक्शन आ चुका है. लेकिन इसके डिस्पले के लिए शोरूम नहीं है. खादी कमीशन जल्द ही पूर्वोत्तर राज्यों के सभी शहरों में शोरूम बनायेगा. इसमें खादी के कपड़े लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
डॉ संगीता कुमारी, सदस्य, पूर्वोत्तर राज्य, खादी कमीशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement