18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वफादार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से विस चुनाव हारी थी भाजपा

मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों के मनोनयन पर जतायी आपत्ति कहा, भाजपा में अब निष्ठावान लोगों की हो रही फजीहत मुजफ्फरपुर : भाजपा के मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि पद नेताओं व कार्यकर्ताओं के मनोनयन के साथ ही कलह सतह पर आ गयी है. पार्टी के अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं व नेताओं में अनबन जारी […]

मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों के मनोनयन पर जतायी आपत्ति

कहा, भाजपा में अब निष्ठावान लोगों की हो रही फजीहत
मुजफ्फरपुर : भाजपा के मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि पद नेताओं व कार्यकर्ताओं के मनोनयन के साथ ही कलह सतह पर आ गयी है. पार्टी के अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं व नेताओं में अनबन जारी है. मंडल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों के चयन के विरोध में रविवार को जूरन छपरा स्थित देव दुर्लभ भाजपा कार्यकर्ता मंच के नेताओं ने धरना व प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष श्री सिंह को कार्यकर्ताओं ने उनके चैंबर में बंद कर दिया.
करीब एक घंटे तक वे अपने चैंबर में ही बंद रहे. नेताओं का आरोप था कि मनोनयन में धांधली हुई है. पार्टी के वफादार नेताओं व कार्यकर्ताओं को छोड़ बाहर से आये लोगों को प्रतिष्ठा दी गयी है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवांशु किशोर ने कहा, साहेबगंज विस क्षेत्र में आपराधिक छवि के लोगों का मनोनयन इस पद के लिए कर दिया गया है. उन्हें नहीं हटाया गया तो मंच के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर चुनाव का विरोध करेंगे. मंच के जिला संयोजक गोविंद कुमार ने कहा, विस चुनाव में बाहरी लोगों को उम्मीदवार बना दिया गया. जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा. पार्टी में अब विभीषण लोगों की तरजीह दी जा रही है. इस मौके पर बमबम कुमार, पार्थ सिंह, वैभव शर्मा, अजय कुमार, आशीष कुमार, केशव कुमार, शुभम कुमार, अभिजीत गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल थे. इधर, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का दावा है कि पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है. उन्होंने अपने को बंधक बनाये जाने से इनकार कर दिया. धरना प्रदर्शन लोकतांत्रिक अधिकार है.
पार्टी अपना काम कर रही है.
देव दुर्लभ भाजपा कार्यकर्ता मंच ने
दिया जिला कार्यालय में धरना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें