18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल प्रबंधन ने कलाकारों को बिल के नाम पर रोका

मुजफ्फरपुर : छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक ने होटल में ठहरे सभी ग्राहकों को खाली करने का निर्देश दे दिया था. गुरुवार की सुबह होटल खाली कर वापस जा रहे भोजपुरी फिल्म के प्रोड‍्यूसर, कलाकार, नायिका और कर्मचारियों की टोली को प्रबंधन ने बिल के नाम पर रोक लिया. इस दौरान होटल प्रबंधन व फिल्म […]

मुजफ्फरपुर : छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक ने होटल में ठहरे सभी ग्राहकों को खाली करने का निर्देश दे दिया था. गुरुवार की सुबह होटल खाली कर वापस जा रहे भोजपुरी फिल्म के प्रोड‍्यूसर, कलाकार, नायिका और कर्मचारियों की टोली को प्रबंधन ने बिल के नाम पर रोक लिया.

इस दौरान होटल प्रबंधन व फिल्म कलाकारों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. एक घंटा तक तकरार के बाद होटल मालिक के परिजनों ने बीचबचाव कर कलाकारों को वहां से विदा किया.

होटल चंद्रलोक कंटिनेंटल में बुधवार की रात उत्पाद विभाग व पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. छापेमारी में विदेशी शराब की तीन बोतलें बरामद होने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले का अभियुक्त होटल मालिक राकेश कुमार राकू को बनाया गया था. पुलिस ने राकेश के घर की तलाशी भी ली थी. छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने होटल के कई कमरों को सील कर दिया था और पूरे होटल को सील करने के लिए वहां ठहरे ग्राहकों को सुबह तक खाली कर देने का निर्देश दिया था.

होटल में पिछले 29 दिनों से एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोड‍्यूसर, डायरेक्टर, कलाकार, नायिका सहित करीब 90 लोग ठहरे हुए थे. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश के बाद फिल्म निर्माण से जुड़े सभी 90 लोग गुरुवार की सुबह होटल खाली कर जाने लगे तो प्रबंधक ने उन्हें बिल के नाम पर रोक लिया. प्रोड‍्यूसर आशुतोष खरे ने इसका विरोध करते हुए 29 दिनों का 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से साढ़े 14 लाख रुपये बिल पेमेंट कर देने की बात कही. लेकिन प्रबंधक ने हिसाब के नाम पर उन्हें रोक लिया. डेढ़ घंटे तक सभी रुके रहे. इसके बाद होटल प्रबंधक और फिल्म कलाकारों के बीच नोक-झाेंक शुरू हो गयी. बाद में होटल मालिक राकेश कुमार राकू के परिजनों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ और कलाकार वहां से विदा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें