Advertisement
सऊदी में हाजियों मिलेगा डिजिटल बैंड, जीपीआरएस से होगी निगरानी
मुजफ्फरपुर : सऊदी अरब में हज यात्रियों की निगरानी जीपीआरएस सिस्टम से होगा. हज यात्रा के दौरान यात्रियों के हाथ में डिजिटल बैंड बंधा होगा. इसके जरिये हाजियों के लोकेशन के बारे में पता चलेगा. वे किसी मुश्किल में होंगे तो जीपीएस सिस्टम से ट्रैक कर उन तक पहुंचा जा सकेगा. सऊदी अरब सरकार ने […]
मुजफ्फरपुर : सऊदी अरब में हज यात्रियों की निगरानी जीपीआरएस सिस्टम से होगा. हज यात्रा के दौरान यात्रियों के हाथ में डिजिटल बैंड बंधा होगा. इसके जरिये हाजियों के लोकेशन के बारे में पता चलेगा. वे किसी मुश्किल में होंगे तो जीपीएस सिस्टम से ट्रैक कर उन तक पहुंचा जा सकेगा. सऊदी अरब सरकार ने पहली बार इस सिस्टम को लागू किया है. शहर से हज पर गये यात्रियों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी है.
बैंड पर अंकित किया गया बायोडाटा : डिजिटल बैंड के चिप में हज यात्रियों का बायोडाटा अंकित किया गया है. इसमें बिल्डिंग नंबर, ब्रांच नंबर, कवर नंबर, पासपोर्ट का ब्योरा उपलब्ध कराया गया है. यह बैंड वाटर व फायर प्रूफ है.
किसी दुर्घटना होने पर भी बैंड खराब नहीं होगा. सरकार ने हाल के वर्षों में घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है. बैंड का दूसरा फायदा यह होगा कि अपने कवर के लोगों से बिछड़ जाने के बाद भी उनकी खोज आसान होगी. पहले लोगों को इसके लिए भटकना पड़ता था. अरबी भाषा का ज्ञान नहीं होने के कारण सहायता केंद्रों से भी हाजियों को बहुत मदद नहीं मिल पाती थी.
कड़ा भी पहनना अनिवार्य : हाजियों को पहले की तरह कड़ा भी पहनना होगा. इसमें हज यात्रियों को नाम, पता व कवर नंबर खुदा होगा. इसके माध्यम से हाजियों के कवर की पहचान की जा सकेगी. लेकिन विशेष परिस्थिति में डिजिटल बैंड से उनका ट्रेस लिया जायेगा. कई हाजी सुरक्षा की दृष्टि से इसे सऊदी अरब सरकार का अच्छा कदम मान रहे हैं. हर वर्ष यहां पूरी दुनिया से करीब 80 लाख लोग हज करने जाते हैं. इस बार भी मुजफ्फरपुर से 322 व सूबे से साढ़े पांच हजार लोग हज पर जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement