18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरी में गवाह बदलने पर दारोगा निलंबित

मुजफ्फरपुर: एसएसपी सौरभ कुमार ने काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात दारोगा रमेश दत्त पांडेय को अघोरिया बाजार से अपहृत लड़की की बरामदगी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है. वे लड़की के अपहरण कांड में दर्ज कांड संख्या 380/13 के अनुसंधानक थे. अपहृत लड़की के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की थी कि आइओ ने […]

मुजफ्फरपुर: एसएसपी सौरभ कुमार ने काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात दारोगा रमेश दत्त पांडेय को अघोरिया बाजार से अपहृत लड़की की बरामदगी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है. वे लड़की के अपहरण कांड में दर्ज कांड संख्या 380/13 के अनुसंधानक थे. अपहृत लड़की के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की थी कि आइओ ने लड़का पक्ष के लोगों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए केस डायरी में गवाह को ही बदल डाला. आइओ ने लड़का पक्ष के ही दो लोगों का नाम गवाही में लिख दिया. एसएसपी ने जांच में मामला सत्य पाने पर आइओ को निलंबित करते काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष को अविलंब कांड का प्रभार लेकर अपहृता की बरामदगी का निर्देश दिया है.

एसएसपी के कार्रवाई के बाद दारोगा रमेश दत्त पांडेय केस का चार्ज दिये बिना ही थाने से चले गये. उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बात से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इधर, एसएसपी ने लड़की की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, दारोगा विकास कुमार सिंह व उपेंद्र कुमार को शामिल किया गया है. उन्होंने टीम में शामिल सभी पदाधिकारी को अपहृता की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में आसूचना संकलन कर प्रतिदिन की कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है.

अपहरण मामले में वैशाली पुलिस का छापा : हाजीपुर के कोचिंग संचालक अच्युतानंद शर्मा उर्फ गोपाल अपहरण कांड में मंगलवार को हाजीपुर नगर पुलिस ने सिकंदरपुर में छापेमारी कर विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक सिम भी जब्त किया है. वह एफसीआइ गोदाम के समीप रहता है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी खुलासा करने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि विजय के पास बरामद सिम से फिरौती मांगने की बात सामने आयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह था मामला
अघोरिया बाजार से रोमा (काल्पनिक नाम) का 29 सितंबर 2013 को अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में काजीमोहम्मदपुर थाने में दिनेश कुमार, सुनीता देवी, सर्वेश्वर कुमार व रोशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस चार माह में भी अपहृत रोमा का सुराग नहीं लगा पायी थी. कार्रवाई के नाम पर दिनेश के दोस्त रोशन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कुछ दिन बाद ही वह जमानत पर रिहा हो गया. अन्य आरोपित के कुर्की की कार्रवाई के बाद भी अपहृता का पुलिस सुराग नहीं लगा पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें