29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गिरा तार, गड्ढे में कूद छात्रों ने बचायी जान

मनियारी/मुजफ्फ्ररपुर : थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव में बुधवार की सुबह सड़क पर बिजली का तार टूट कर गिर गया. ट्यूशन पढ़ने जा रहे आधा दर्जन छात्र बाल-बाल बच गये. संयोग था कि बिजली का तार गिरने से पहले शॉर्ट सर्किट की तेज आवाज हुई. इसे सुन सभी सड़क से कूद गड्ढे में चले […]

मनियारी/मुजफ्फ्ररपुर : थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव में बुधवार की सुबह सड़क पर बिजली का तार टूट कर गिर गया. ट्यूशन पढ़ने जा रहे आधा दर्जन छात्र बाल-बाल बच गये. संयोग था कि बिजली का तार गिरने से पहले शॉर्ट सर्किट की तेज आवाज हुई. इसे सुन सभी सड़क से कूद गड्ढे में चले गये. इसी बीच सड़क पर तार गिरा, जिसमें करंट दौड़ रहा था. तार टूट कर गिरने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर तार टूटने की जानकारी दी. तब जाकर टूट कर गिरे तार से बिजली काटी गयी.

हालांकि ग्रामीणों के अनुसार चैनपुर वाजिद पंचायत में बिजली का तार टूट कर गिरना आम बात हो गयी है.

छात्र मो मुशर्रफ , पन्नु , मासूम ने बताया के सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली की तार में जोरदार आवाज के साथ आग उठने लगा. देखते ही देखते तार टूट कर बीच सड़क पर गिर गया. इस पर सभी लोग सड़क किनारे खेत में कूद कर जान बचायी. स्थानीय पूर्व मुखिया मो.अजहरुल हक निराला ने बताया कि चैनपुर वाजिद में बिजली के सभी पोल व तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. जिस कारण आये दिन कहीं न कहीं तार टूट कर गिरता रहता है. बुधवार को स्कूल जा रहे छात्रों पर जिस तरह तार टूट कर गिरा है. छात्र सड़क से नहीं हटते, तो अप्रिय घटना हो सकती थी. उन्होंने बताया कि यहां 1984 में बिजली लगी थी, तभी यहां बिजली का खंभा व तार लगा था. अब वह पुरी तरह जर्जर हो चुका है.
बंगरा वाजिद के आफताब आलम गुड्डू, मो विक्की ने बताया कि इस मामले में कई बार बिजली विभाग को आवेदन देकर जर्जर तार व पोल बदलने की गुहार लगा चुके है. कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता से भी तार पोल बदलने की मांग की गयी थी. विधायक ने बिजली विभाग से फोन कर जर्जर तार व पोल बदलने की बात कही थी. अब तक बिजली विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
पूर्व सरपंच मो अफरोज आलम ने बताया कि यहां तार व पोल पूरी तरह जर्जर है. पूर्व में भी इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हुए हैं. यहां तक के बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक भैंस भी मर चुकी थी. मगर अब तक विभाग नहीं जागा है. इधर, एस्सेल विद्युत वितरण के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जायेगा.
मनियारी के चैनपुर वाजिद गांव की घटना
लोगों ने फोन किया, तो काटी गयी बिजली
पांच बच्चों के सामने गिरा था बिजली का तार
तेज आवाज होने से संभल गये थे बच्चे
लोगों ने कहा, 1984 में लगा था तार व पोल
विधायक के कहने पर भी नहीं बदला तार
तार की चपेट में आने से मर चुकी है भैंस
इससे पहले कई बार गिर चुका है जर्जर तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें